scorecardresearch
 

हर बड़े मैच से ठीक पहले शारीरिक संबंध बनाता है यह टेनिस स्टार

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पुरुष टेनिस स्टार निक किर्जियोस ने एक अजीबो-गरीब खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही कहा कि नियमों को ताक पर रखते हुए वह हर बड़े टूर्नामेंट में मैचों से ठीक पहले सेक्स करते हैं.

Advertisement
X
निक किर्जियोस की फाइल फोटो
निक किर्जियोस की फाइल फोटो

ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पुरुष टेनिस स्टार निक किर्जियोस ने एक अजीबो-गरीब खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही कहा कि नियमों को ताक पर रखते हुए वह हर बड़े टूर्नामेंट में मैचों से ठीक पहले सेक्स करते हैं.

Advertisement

निक ने हालांकि यह भी कहा कि उनके कोच उन्हें ऐसा करने से मना करते हैं. निक किर्जियोस ने भी कहा कि वह फिलहाल किसी महिला टेनिस खिलाड़ी के साथ संबंध में नहीं हैं.

गौरतलब है कि किर्जियोस इस समय वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रहे हैं. जहां वह भारतीय दिग्गज महेश भूपति के साथ पुरुष युगल वर्ग से पहले दौर में हारकर बाहर भी हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलियाई मैगजीन 'जीक्यू' ने किर्जियोस के हवाले से कहा है, 'मैं उस नियम की परवाह नहीं करता. मैं उन नियमों को बिल्कुल भी नहीं मानता.'

किर्जियोस ने यह जवाब उस सवाल के जवाब में दिया जिसमें उनसे बड़े मैचों से पहले अमूमन खिलाड़ियों द्वारा सेक्स से परहेज करने की आदत के बारे में पूछा गया था. किर्जियोस ने कहा, 'निश्चित तौर पर इसके कुछ फायदे हैं. आप पूरी दुनिया की सैर करते हैं और वह भी करते हैं जिसे आप करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं और वह है टेनिस खेलना. अगर आप खेल में अच्छे हैं तो कुछ शीर्ष खिलाड़ियों के साथ कई लड़कियां होती हैं.'

Advertisement

पिछले साल सितंबर में मशहूर टेलीविजन रियलिटी शो 'एक्स फैक्टर' में जज रहीं रेडफू के साथ संबंध टूटने की खबरों के कारण किर्जियोस काफी विवाद में रहे, हालांकि उसके ठीक बाद बेलारूस की टेनिस स्टार विक्टोरिया एजारेंका के साथ उनके संबंध की खबरें भी आईं.

Advertisement
Advertisement