डेनमार्क की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी कैरोलीन वोज्नियाकी ने रविवार को हांगकांग ओपन में महिला एकल वर्ग का खिताब जीत लिया. 22वीं विश्व वरीयता प्राप्त वोज्नियाकी ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-1, 6-7(7), 6-2 से हराया. वोज्नियाकी का इस वर्ष यह दूसरा खिताब है.
वोज्नियाकी बनीं चैंपियन
वोज्नियाकी ने फाइनल मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहले ही गेम में म्लादेनोविक की सर्विस ब्रेक की और नेट पर कमाल की फुर्ती दिखाते हुए पहला सेट एकतरफा मुकाबले में जीत लिया. दूसरे सेट से पहले म्लादेनोविक चोटिल हो गईं और उन्हें चिकित्सकीय मदद लेनी पड़ी. हालांकि कोर्ट पर वापसी करते हुए म्लादेनोविक ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सेट को टाईब्रेक तक खींच ले गईं, जहां उन्होंने जीत हासिल करते हुए मैच स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया. तीसरे निर्णायक सेट में भी म्लादेनोविक शुरुआती सफलता हासिल करने में सफल रहीं. लेकिन वोज्नियाकी ने तीन ब्रेक पॉइंट बचाए और जल्द ही अच्छी बढ़त हासिल कर ली. वोज्नियाकी इस वर्ष इससे पहले टोरे पैन पैसिफिक ओपन खिताब जीत चुकी हैं.