पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से राष्ट्रीय कोचों को किए जा रहे भुगतान में अंतर के कारण बोर्ड और पूर्व टेस्ट लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद के बीच के अनुबंध को रोक दिया गया है.
पीसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुश्ताक को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में गेंदबाजी कोच की भूमिका की पेशकश की गई है, लेकिन वह अपने मासिक वेतन से संतुष्ट नहीं हैं जो लगभग तीन लाख रुपये है. सूत्र ने कहा कि मुश्ताक इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से प्रमाणित कोच हैं और वह इंग्लैंड टीम के साथ स्पिन सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं और कोच ने बोर्ड से बेहतर वेतन पैकेज की मांग की है जो लगभग पांच लाख रुपये है.
सूत्र ने कहा कि मुश्ताक की मुख्य चिंता यह है कि अगर बोर्ड विदेशी कोच डेव वाटमोर को मुख्य कोच के रूप में लगभग 16 लाख रुपये महीने देने को तैयार है, जो उसे राष्ट्रीय टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में काम करने वाले स्थानीय कोचों को भी बेहतर वेतन देना चाहिए. वाटमोर ने दो साल तक पीसीबी के साथ काम किया और उन्हें मासिक वेतन के अलावा भत्ते और अन्य फायदे भी मिलते थे.