इंग्लैंड की टी-20 टीम के कार्यवाहक कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां कहा कि उनकी टीम टेस्ट श्रृंखला में 2-1 की जीत के बाद भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही दो ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला में बढ़े आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी.
मोर्गन ने कहा, ‘आपने पहले भी देखा होगा कि जब टेस्ट टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो उसका अच्छा प्रभाव पड़ता है. हम निश्चित तौर पर टेस्ट जीत से मिले आत्मविश्वास के साथ उतरेंगे और अगले दोनों मैच जीतने की कोशिश करेंगे.’ नियमित कप्तान स्टुअर्ट ब्राड के चोटिल होने के कारण 26 वर्षीय मोर्गन को इंग्लैंड की अगुवाई करने का मौका मिला है.
इंडियन प्रीमियर लीग में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर और कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेल चुके मोर्गन ने कहा, ‘यह ब्रेसी, टिम ब्रेसनन, समित पटेल और मेरे लिये अच्छा प्रदर्शन करने का बेहतरीन मौका है. गुरुवार को और तीन दिन बाद मुंबई में कड़े मुकाबले होंगे.’ ब्रेसनन और पटेल ने भारत के खिलाफ दो दो टेस्ट मैच खेले लेकिन मोर्गन को एक मैच खेलने का भी मौका नहीं मिला.
उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिये दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलने का बड़ा मौका है. यह चुनौती है और मैं इसके लिये तैयार हूं. टी-20 टीम का उप कप्तान होने के कारण आप हमेशा जरूरत पड़ने पर अगुवाई करने के लिये तैयार रहते हो. मैं टीम की अगुवाई करने को लेकर खुश हूं.’
मोर्गन ने कहा कि हालांकि वह टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाये लेकिन उन्होंने टीम के साथ अभ्यास किया और श्रृंखला में जीत से उनका भी आत्मविश्वास बढ़ा है.
अब तक 16 टेस्ट, 86 वनडे और 30 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले मोर्गन ने कहा, ‘पिछले दो महीनों में मैंने काफी अभ्यास किया. सफल टीम का हिस्सा होने से मेरा मनोबल बढ़ा है क्योंकि आप हमेशा विजयी टीम का हिस्सा बनना चाहते हो.’ मोर्गन ने कहा कि टेस्ट विशेषज्ञों के स्वदेश लौटने और नये खिलाड़ियों के आने से टीम में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है.
उन्होंने कहा कि टीम ने श्रीलंका में सितंबर में विश्व टी-20 चैंपियनशिप में लचर प्रदर्शन से कड़ा सबक लिया है. मोर्गन ने कहा, ‘श्रीलंका में प्रदर्शन निराशाजनक रहा. हम महत्वपूर्ण मैचों में अपेक्षानुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाये. इससे हमें सीख मिली. युवा खिलाड़ियों में काफी संभावना है और उम्मीद है कि अगले चार पांच दिनों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.