scorecardresearch
 

थाईलैंड की गुफा में 72 घंटे से फंसे हैं कोच सहित 12 फुटबॉलर, बचाव कार्य जारी

72 घंटों की खोज के बावजूद भी उनकी स्थिति का पता नहीं लग पाया है.

Advertisement
X
गुफा का प्रवेश द्वार
गुफा का प्रवेश द्वार

Advertisement

थाईलैंड के अधिकारियों ने मंगलवार को भी फुटबॉल टीम और उनके कोच के लिए बचाव कार्यों को जारी रखा है. उत्तरी थाईलैंड की एक गुफा में 12 किशोर फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच फंसे हुए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि शनिवार को चियांग राई में थाम लुआंग गुफा के प्रवेश द्वार के पास खिलाड़ियों की साइकिल, जूते और अन्य चीजें पाई गईं.

मीडिया को दिए बयान में बचाव कार्य टीम के प्रवक्ता रुएतेवान पेतिसेन ने कहा कि उन्हें विश्वास हैं कि लापता लोग अब भी जिंदा हैं. हालांकि, 72 घंटों की खोज के बावजूद  उनकी स्थिति का पता नहीं लग पाया है.

गुफा के बाहर इंतजार करते परिजन

थाईलैंड सेना की उच्च स्तरीय टीम बेहतरीन उपकरणों से लैस होकर खिलाड़ियों और कोच की तलाश कर रही है. इस टीम में 12 खिलाड़ियों की उम्र 11 से 16 वर्ष के बीच है. वे सभी युवा फुटबॉल टीम के सदस्य हैं और अपने 25 साल कोच के साथ इस गुफा में गए थे.

Advertisement

पेतिसेन का मानना है कि इस गुफा के अंदर जाने वाला रास्ता बारिश के कारण बंद हो गया है और पानी के जमा होने से वे बाहर नहीं आ पाए.

Advertisement
Advertisement