वियतनाम फुटबॉल महासंघ (वीएफएफ) ने पूर्व खिलाड़ी नग्युएन हु थांग को दो साल के लिए राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का कोच बनाए जाने की घोषणा की है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, थांग जापान के तोशिया मियुरा का स्थान लेंगे. वह एएफएफ कप 2016 के फाइनल में टीम की मदद करेंगे. साथ ही 2017 में होने वाले दक्षिण-पूर्वी एशियाई खेलों में वियतनाम की अंडर-22 टीम को स्वर्ण पदक लाने में मदद करेंगे.
तोशिया को इसी साल जनवरी में कोच पद से हटा दिया गया था. उन्होंने ओलम्पिक टीम को 17वें एशियन खेलों के नॉक आउट दौर में पहुंचाने, एएफएफ कप 2014 और एएफसी अंडर-23 चैम्पियनशिप के फाइनल दौर में पहुंचाया था.
वियतनाम 24 मार्च को 2018 विश्व कप क्वालीफायर में चीनी ताइपे से भिड़ेगा.
इनपुटः IANS