सुल्तान जोहोर कप के आखिरी लीग मैच में भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम को ब्रिटेन ने 3-2 से हरा दिया. इस टूर्नामेंट में भारत की यह पहली हार रही. टूर्नामेंट में लगातार चार जीत दर्ज कर चुकी भारतीय टीम ने 12 अंक लेकर फाइनल में स्थान बनाया. ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है, जिसके पांच मैचों में 10 अंक हैं. दोनों टीमों के बीच फाइनल 13 अक्टूबर को खेला जाएगा.
मनदीप मोर की अगुवाई में भारतीयों ने आक्रामक शुरुआत की और पांचवें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर बनाए. विष्णुकांत सिंह ने दूसरे प्रयास में गोल दागा. अगले मिनट ब्रिटेन के लिए कैमरून गोल्डन ने बराबरी का गोल दागा. दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा रहा और शिलानंद लाकड़ा ने 20वें मिनट में गोल करके भारत को 2-1 से बढ़त दिला दी.
तीसरे क्वार्टर में ब्रिटेन ने दबाव बनाना शुरू किया. भारत ने दो पेनल्टी कॉर्नर गंवाए. स्टुअर्ट रूशमेरे ने 39वें मिनट में ब्रिटेन के लिए बराबरी का गोल किया. ब्रिटेन ने 51वें मिनट में कप्तान एडवर्ड की के गोल के दम पर बढ़त बनाई और भारत को बराबरी का गोल नहीं करने दिया.