scorecardresearch
 

लोकसभा में फिर गूंजेगा 'कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स' का मुद्दा

राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर जारी विवाद के बीच लोकसभा में इस मुद्दे पर सोमवार को चर्चा होगी.

Advertisement
X

राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर हुए कथित भ्रष्टाचार को लेकर जारी विवाद के बीच लोकसभा में इस मुद्दे पर सोमवार को चर्चा होगी.

Advertisement

भाजपा सदस्य वीरेंद्र कुमार और ए. टी. नाना पाटिल राष्ट्रीय राजधानी में 3 से 14 अक्तूबर के बीच होने वाले बड़े खेल आयोजन की तैयारियों में हो रहे ‘विलंब’ के मुद्दे पर विशेष चर्चा की शुरुआत करेंगे.

खेल परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे के कारण संसद में पिछले सप्ताह हंगामा हुआ था. इस मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिये पूरा विपक्ष एक हो गया था. विपक्ष का आरोप है कि सरकार जनता के धन को लूटे जाने की इजाजत दे रही है. भाजपा, जदयू, वामदल और समाजवादी पार्टी ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है. वामदलों ने तो आरोपों की जांच के लिये संयुक्त संसदीय समिति के गठन की भी मांग कर दी है.

खेल मंत्री एम एस गिल इस चर्चा का जवाब देंगे. वहीं, शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी चर्चा में हस्तक्षेप कर सकते हैं. संसद के सूत्रों का कहना है कि भोपाल गैस त्रासदी तथा मंत्री-समूह की सिफारिशों पर भी अगले सप्ताह चर्चा हो सकती है.{mospagebreak}सूत्रों ने कहा कि भाजपा सीबीआई के ‘दुरुपयोग’ के मुद्दे पर चर्चा के लिये अब जोर नहीं देगी. दो सप्ताह पहले जब मानसून सत्र शुरू हुआ था तब इस मुख्य विपक्ष दल के एजेंडे में यह मुद्दा शीर्ष पर था. सूत्रों का कहना है कि इसके बजाय, अब कांग्रेस सदस्य इस मुद्दे पर चर्चा के पक्ष में हैं, क्योंकि इसके जरिये वे ‘हिंदू आतंकवाद’ का मुद्दा उठा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement