scorecardresearch
 

मैच फिलहाल बराबरी पर हैः मुरली विजय

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने फिरोजशाह कोटला के विकेट को बल्लेबाजी के लिये बेहद मुश्किल करार दिया है. मुरली विजय की माने तो मैच अभी बराबरी का है और दोनों ही टीमों में से कोई भी जीत दर्ज कर सकती है.

Advertisement
X
मुरली विजय
मुरली विजय

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने फिरोजशाह कोटला के विकेट को बल्लेबाजी के लिये बेहद मुश्किल करार दिया है. मुरली विजय की माने तो मैच अभी बराबरी का है और दोनों ही टीमों में से कोई भी जीत दर्ज कर सकती है.

Advertisement

भारत शनिवार को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाया और उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक आठ विकेट पर 266 रन बनाकर केवल चार रन की बढत बनायी है. ऐसे में विजय को कल का दिन काफी महत्वपूर्ण लगता है.

उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘मैच काफी रोमांचक मोड़ पर चला गया है और दोनों टीमों का पलड़ा बराबर है. कल का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा.'

विजय से पूछा गया कि भारत कितने लक्ष्य की उम्मीद रहा है जिसे वह हासिल कर पाये. उन्होंने कहा, ‘हमें जो भी लक्ष्य मिलेगा हम उसे हासिल करने में सफल रहेंगे.’ फिरोजशाह कोटला की के विकेट पर रन बनाना आसान नहीं है लेकिन विजय ने माना कि उन्होंने गलत समय पर विकेट गंवाया क्योंकि उसके बाद भारतीय विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इस विकेट पर रन बनाना बहुत मुश्किल है. हमने खाली स्थानों पर शॉट खेलकर रन बटोरे. क्रीज पर अधिक से अधिक समय तक टिके रहना जरूरी था. मैं खुद के आउट होने के समय से निराश हूं. मैंने गलत समय पर विकेट गंवाया.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आज मैदान पर अधिक आक्रामक तेवर दिखाये लेकिन विजय ने कहा कि उनका रवैया सीरीज में शुरू से ऐसा रहा है. उन्होंने कहा, ‘वे पूरे टूर्नामेंट में ही आक्रामक रहे हैं. आज कोई नया नहीं था.’

विजय से जब मैदान में रविंदर जडेजा और डेविड वार्नर के बीच तनातनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने उस घटना को अधिक तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा, ‘यह खेल कहा हिस्सा है. मैं उस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.’

Advertisement
Advertisement