scorecardresearch
 

टीम इंडिया पर चढ़ा फुटबॉल फीवर, मौका मिलते ही शुरू हो जाता है खेल

फीफा वर्ल्ड कप का खुमार पूरी दुनिया पर छाया हुआ है और टीम इंडिया भी इससे अछूती नहीं है. भले ही भारत फुटबॉल वर्ल्ड कप का हिस्सा न हो लेकिन फुटबॉल फीवर यहां भी चढ़ा हुआ है. टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है लेकिन सभी खिलाड़ियों की नजर फीफा वर्ल्ड कप में हो रहे हर मैच पर है.

Advertisement
X
FILE PHOTO: फुटबॉल खेलते टीम इंडिया के खिलाड़ी
FILE PHOTO: फुटबॉल खेलते टीम इंडिया के खिलाड़ी

फीफा वर्ल्ड कप का खुमार पूरी दुनिया पर छाया हुआ है और टीम इंडिया भी इससे अछूती नहीं है. भले ही भारत फुटबॉल वर्ल्ड कप का हिस्सा न हो लेकिन फुटबॉल फीवर यहां भी चढ़ा हुआ है. टीम इंडिया इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटी है लेकिन सभी खिलाड़ियों की नजर फीफा वर्ल्ड कप में हो रहे हर मैच पर है.

Advertisement

बीसीसीआई की वेबसाइट पर लगी एक रिपोर्ट के मुताबिक अपनी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने के अलावा प्रैक्टिस के दौरान जब भी मौका मिलता है टीम के खिलाड़ी मैदान पर फुटबॉल खेलना शुरू कर देते हैं. प्रैक्टिस से पहले, नेट्स के बाद, वार्म-अप मैचों के सेशन्स के बीच में और दिन का खेल खत्म होने के बाद जैसे फुटबॉल खेलना टीम के खिलाड़ियों की आदत बन चुकी है.

बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों से उनकी फेवरेट टीम, फेवरेट खिलाड़ी और फुटबॉल के मैदान पर उनकी फेवरेट पोजिशन पूछी और इस लिस्ट में देखिए कि अगर टीम इंडिया के क्रिकेटर फुटबॉलर बन जाएं तो उनकी पोजिशन क्या होगी-

नाम

फेवरेट फुटबॉलर

वर्ल्ड कप में किस टीम का कर रहे हैं सपोर्ट

टीम के फुटबॉल गेम में फेवरेट पोजिशन

एम एस धोनी

लियोनल मेसी

Advertisement

ब्राजील

हर जगह

शिखर धवन

लियोनल मेसी

ब्राजील

फ्रंट

गौतम गंभीर

अर्जेन रोबेन

नीदरलैंड्स

फ्रंट

चेतेश्वर पुजारा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

ब्राजील

डिफेंडर

विराट कोहली

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

जर्मनी

हर जगह

अजिंक्य रहाणे

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

ब्राजील

हर जगह

रोहित शर्मा

फर्नांडो टॉरेस

स्पेन

विंगर

आर अश्विन

वरुण आरोन

बेल्जियम

मिड-फील्डर

भुवनेश्वर कुमार

लियोनल मेसी

अर्जेंटीना

मिड-फील्डर

ईश्वर पांडे

लियोनल मेसी

अर्जेंटीना

गोल-कीपर

ईशांत शर्मा

नेमार

ब्राजील

डिफेंडर

स्टुअर्ट बिन्नी

लियोनल मेसी और वरुण

अर्जेंटीना

मिड-फील्डर

वरुण आरोन

जिनेदिन जिदान

फ्रांस

मिड-फील्डर

रिद्धिमान साहा

लियोनल मेसी

इटली

मिड-फील्डर

पंकज सिंह

जिनेदिन जिदान

अर्जेंटीना

डिफेंडर

मुरली विजय

नेमार

जर्मनी

स्ट्राइकर

रवींद्र जडेजा

क्रिस्टियानो रोनाल्डो

पुर्तगाल

मिड-फील्डर

डंकन फ्लेचर (कोच)

लियोनल मेसी

जर्मनी

लाइन्समैन

ट्रेवर पेनी (फील्डिंग कोच)

स्टीवन गेरार्ड

नीदरलैंड्स

अटैकिंग मिड-फील्डर


Advertisement
Advertisement