ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला पार्कर बाउल्स के खेल गांव के दौरे पर खिलाड़ियों ने इस शाही दंपति से मिल रही सुविधाओं की जमकर प्रशंसा की.
ब्रिटेन के पहलवान जोइ स्मिथ ने कहा, ‘हमने उनसे कहा कि यहां मिल रही सुविधाएं शानदार हैं और हमें यहां पूरा मजा आ रहा है.’ गौरतलब है कि ब्रिटेन उन देशों में शामिल है जिनके प्रतिनिधियों ने खेल गांव को कुछ दिन पहले ‘गंदा और रहने योग्य नहीं’ बताया था.
वेल्स के खिलाड़ी तानियल डेविस ने कहा, ‘उन्होंने हमसे सुविधाएं सहित कई बातें पूछीं. हम उनसे कहा कि सुविधाएं बहुत अच्छी हैं. मैं यहां हर पल पूरा आनंद उठा रहा हूं.’
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेने आई न्यूजीलैंड की टीम को खेलगांव की बेहतरीन सुविधाओं को देखकर ‘सुखद आश्चर्य’ हो रहा है क्योंकि आवासीय ब्लाकों को लेकर उन्होंने अपने देश में कई नकारात्मक रिपोर्टे पढ़ी थी.
न्यूजीलैंड की नेटबॉल खिलाड़ी और ध्वज वाहक इरेने वान डेक ने भारत को बहुत ही सुंदर देश करार दिया. वान डेक ने कहा, ‘भारत वास्तव में बहुत खूबसूरत देश है. मीडिया ने इसे बहुत खराब बना दिया था. लेकिन ईमानदारी से कहे तो यह हमारा सबसे अच्छा समय है. सभी खेल स्थल बहुत अच्छे हैं और हम बहुत खुश हैं.’
न्यूजीलैंड की साईकिलिंग टीम के कोच टिम कार्सवेल ने भी कहा कि खेलगांव बहुत अच्छा लग रहा है और उन्हें आशा है कि ये खेल बहुत सफल होगे.
रजत पदक विजेता खिलाड़ी जेस्से सार्जेंट ने कहा, ‘दिल्ली का ट्रैक बहुत तेज है. प्रतियोगिता के लिये यह बहुत अच्छा होगा. यह मेरा पहला राष्ट्रमंडल खेल है.’
वर्ष 2009 की विश्व चैंपियन एलिसन शांक्स ने कहा कि व्यापक सुरक्षा के कारण उनकी टीम ने सभी चिंताओं को पीछे छोड़ दिया है.