scorecardresearch
 

महिला वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां होंगे भारत के मुकाबले

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2022 के महिला वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को 31 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की.

Advertisement
X
2022 ICC Women's World Cup (Getty)
2022 ICC Women's World Cup (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ICC ने मंगलवार को 31 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की
  • यह वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक खेला जाएगा
  • न्यूजीलैंड के छह शहर इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2022 के महिला वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने मंगलवार को 31 मैचों के कार्यक्रम की घोषणा की. 50 ओवरों के प्रारूप का यह वर्ल्ड कप न्यूजीलैंड में 4 मार्च से 3 अप्रैल 2022 तक खेला जाएगा.

Advertisement

न्यूजीलैंड के छह शहर इस प्रतियोगिता की मेजबानी करेंगे, जिसमें ऑकलैंड, टौरंगा, हेमिल्टन, वेलिंग्टन, क्राइस्टचर्च और डुनेडिन शामिल हैं. न्यूजीलैंड और क्वालिफायर के बीच उद्घाटन मैच 4 मार्च को टौरंगा में आयोजित किया जाएगा.

भारतीय टीम 6 मार्च को टौरंगा में क्वालिफायर टीम के खिलाफ मैच के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. भारतीय टीम 10 मार्च को हेमिल्टन के सेडॉन पार्क में मेजबान न्यूजीलैंड के खिलाफ उतरेगी. इसके बाद 12 मार्च को हेमिल्टन में ही एक और क्वालिफायर मैच खेलेगी.

16 मार्च को टौरंगा में भारतीय महिलाओं का सामना इंग्लैंड से होगा. ये दोनों टीमें पिछले वर्ल्ड कप (2017) की फाइनलिस्ट थीं. इंग्लैंड ने उस फाइनल में बाजी मारी थी. 

भारतीय टीम के बाकी लीग मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, क्वालिफायर और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रमशः 19 मार्च, 22 और 27 मार्च को ऑकलैंड, हेमिल्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च क्रमश: 30 और 31 मार्च को सेमीफाइनल की मेजबानी करेंगे, जबकि क्राइस्टचर्च 3 अप्रैल को फाइनल की मेजबानी करेगा.

टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि 55 लाख डॉलर है, जो पिछली बार की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक और 2013 से सौ फीसदी अधिक है. सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

पूरा शेड्यूल -

बे ओवल, टौरंगा

4 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर 
6 मार्च 2022 क्वालिफायर vs भारत *
8 मार्च 2022 ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर *
11 मार्च 2022 क्वालिफायर vs दक्षिण अफ्रीका *
14 मार्च 2022 दक्षिण अफ्रीका vs इंग्लैंड *
16 मार्च 2022 इंग्लैंड vs भारत *
18 मार्च 2022 क्वालिफायर vs क्वालिफायर

यूनिवर्सिटी ओवल, डुनेडिन

5 मार्च 2022 क्वालिफायर vs दक्षिण अफ्रीका
7 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर
9 मार्च 2022 क्वालिफायर vs इंग्लैंड

सेडॉन पार्क, हेमिल्टन

5 मार्च 2022 ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड *
10 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs भारत *
12 मार्च 2022 क्वालिफायर vs भारत *
14 मार्च 2022 क्वालिफायर vs क्वालिफायर
17 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs दक्षिण अफ्रीका *
21 मार्च 2022 क्वालिफायर vs क्वालिफायर *
22 मार्च 2022 भारत vs क्वालिफायर *

बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन

13 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया
15 मार्च 2022 ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर
22 मार्च 2022 दक्षिण अफ्रीका vs ऑस्ट्रेलिया
24 मार्च 2022 दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर
25 मार्च 2022 क्वालिफायर vs ऑस्ट्रेलिया
27 मार्च 2022 इंग्लैंड vs क्वालिफायर
30 मार्च 2022 सेमीफाइनल-1

Advertisement

ईडन पार्क, ऑकलैंड

19 मार्च 2022 भारत vs ऑस्ट्रेलिया *
20 मार्च 2022 न्यूजीलैंड vs इंग्लैंड

हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च

24 मार्च 2022 इंग्लैंड vs क्वालिफायर *
26 मार्च 2029 न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर
27 मार्च 2022 भारत vs दक्षिण अफ्रीका *
31 मार्च 2022 सेमीफाइनल-2 *
3 अप्रैल 2022 फाइनल *

(*day/night)

Advertisement
Advertisement