scorecardresearch
 

IPL के दूसरे चरण में खेलेंगे दुनिया के टॉप-4 गेंदबाज, इन टीमों को मिलेगी 'ताकत'

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है.‌ दूसरे चरण से पहले फ्रेंचाइजी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. खास बात यह है कि इस चरण में दुनिया के टॉप-4 टी20 इंटरनेशल गेंदबाज खेलते दिखेंगे, जो सभी लेग स्पिनर हैं.

Advertisement
X
Shamsi, Hasaranga, Rashid, Adil.
Shamsi, Hasaranga, Rashid, Adil.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL-14 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है
  • कई खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-14 के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में हो रही है.‌ दूसरे चरण से पहले फ्रेंचाइजी टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. खास बात यह है कि इस चरण में दुनिया के टॉप-4 टी20 इंटरनेशल गेंदबाज खेलते दिखेंगे, जो सभी लेग स्पिनर हैं. इन गेंदबाजों में तबरेज शम्सी (RR), वानिंदु हसारंगा (RCB), राशिद खान (SRH) और आदिल राशिद (PBKS) के नाम शामिल हैं. राशिद खान और तबरेज शम्सी को आईपीएल में खेलने का अनुभव है, वहीं हसारंगा और आदिल राशिद पहली बार इस मेगा इवेंट में खेलते दिखाई देंगे. 

Advertisement

इन आईपीएल टीमों ने नए खिलाड़ियों को किया है शामिल- 

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

केकआर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी बचे सत्र के लिए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी के साथ करार किया है. साउदी को ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के विकल्प के तौर पर टीम से जोड़ा गया है, जो निजी कारणों से आईपीएल से हट गए हैं. गौरतलब है कि कमिंस को केकेआर ने आईपीएल 2020 की नीलामी में 15 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा था और वह टीम के अहम सदस्य थे. कमिंस ने इस सीजन टीम के लिए सातों मैचों में खेले और नौ विकेट चटकाने के अलावा 93 रन बनाए

दो बार के पूर्व चैम्पियन केकेआर ने कहा, ‘कमिंस ने निजी कारणों से खुद को सत्र के लिए अनुपलब्ध रखा है. न्यूजीलैंड के लिए 305 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 603 विकेट चटकाने वाले साउदी को टीम से जोड़ा गया है.'

Advertisement

टी20 इंटरनेशनल में 83 मैचों में 99 विकेट के साथ साउदी दुनिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. वह इससे पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. साउदी ने अब तक 40 आईपीएल मुकाबले में 46.17 की औसत से 28 विकेट चटकाए हैं. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा की जगह श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा को टीम में शामिल किया है. वर्ल्ड नंबर-2 हसारंगा ने भारत के खिलाफ हालिया में टी20 सीरीज के दौरान सात विकेट चटकाए थे. हसारंगा के नाम ओवरऑल अबतक 22 टी20 इंटरनेशनल में 14.45 की बेहतरीन औसत से 33 विकेट दर्ज हैं.

आरसीबी ने इसके अलावा डेनियल सैम्स की जगह दुष्मंता चामीरा, केन रिचर्डसन की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जॉर्ज गार्टन और न्यूजीलैंड के फिन एलेन की जगह टिम डेविड को टीम में शामिल किया है. चामीरा ने जहां श्रीलंका के लिए अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल में 30 विकेट लिए हैं, वहीं इंग्लिश गेंदबाज जॉर्ज गार्टन को इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव नहीं है. दूसरी ओर टिम डेविड ने सिंगापुर के लिए 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 558 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 158.52 और एवरेज 46.50 का रहा है.

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स (RR) 

राजस्थान रॉयल्स ने इंग्लैंड के जोस बटलर की जगह न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को टीम में जगह दी है. फिलिप्स ने 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 506 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं और उनका स्ट्राइक रेट 149.70 का है. हाल ही संपन्न 'द हंड्रेड' टूर्नामेंट में भी फिलिप्स ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए 214 रन बनाए थे.

साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने एंड्रयू टाई की जगह साउथ अफ्रीकी चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी को अपने टीम में शामिल किया है. वर्ल्ड नंबर-1 शम्सी ने आईपीएल में अब तक चार मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं. बेंगलुरु की टीम ने 2016 सत्र में उन्हें वैकल्पिक खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा था.

पंजाब किंग्स (PBKS)

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस को रिली मेरेडिथ की जगह टीम में शामिल किया है. एलिस हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पदार्पण टी20 मैच में हैट्रिक लेकर सुर्खियों में आए थे. इसके अलावा पंजाब ने जाय रिचर्डसन की जगह इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद को भी टीम में जगह मिली है. वर्ल्ड नंबर-4 राशिद ने अब तक 62 टी20 इंटरनेशनल में 24.29 की औसत से 65 विकेट अपने नाम किए हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बॉयो-बबल में कोरोना के मामले आने के बाद आईपीएल-14 को स्थगित कर दिया गया था. 4 मई को लीग के स्थगन के समय कुल 29 मैच हुए थे. अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच UAE के 3 स्टेडियमों में खेले जाएंगे. इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी और 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

अंक तालिका में फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम टॉप पर है. दिल्ली ने अब तक आठ में से छह मुकाबले जीते हैं. वहीं, सीएसके दूसरे और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) तीसरे नंबर पर है. सीएसके और आरसीबी दोनों ही टीमों ने अब तक सात में से पांच मुकाबले जीते हैं, जबकि दो में उन्हें हार मिली है.

Advertisement
Advertisement