राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ओर से ज्यादातर खिलाड़ी अपना एकल प्रदर्शन कर सोने का तमगा हासिल करना चाहेंगे लेकिन भारतीय हॉकी टीम के सभी खिलाडि़यों को एकजुट होकर होगा क्योंकि उनसे काफी उम्मीदें हैं. हालांकि टेनिस में महेश्ा भूपति और लिएंडर पेस युगल में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगे वहीं मिश्रित में सानिया मिर्जा महेश भूपति के साथ मिलकर भारत की ओर से चुनौती पेश करेंगी.
भारतीय हाकी टीम
भारत का राष्ट्रीय खेल हाकी की दशा इस समय काफी की खराब है. एक समय था जब मेजर ध्यानचंद को हाकी का जादुगर कहां जाता था लेकिन उनके बाद कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं आया जो इस खेल को उसकी सही राह दिखा सके. भारत ने 1928 में अपना पहला ओलंपिक पदक जीता था. भारत ने ओलंपिक में आठ सोने के तमगे जीतकर सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीतने का रिकार्ड भी बनाया हुआ है. लेकिन वह राष्ट्रमंडल खेलों में अपना जादु नहीं दिखा सकी है. भारतीय पुरुष हाकी टीम को इस साल तीन से 14 अक्टूबर तक होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ एक ग्रुप में रखा गया है। आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के अलावा भारत के पूल ए में मलेशिया और स्काटलैंड का भी सामना करना होगा।
लिएंडर पेस
पसे भारत के व्यावसायिक टेनिस खिलाड़ी हैं जो आजकल युगल एवं मिश्रित युगल मुकाबलों में भाग लेते हैं। वह भारत के सफलतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 6 युगल एवं इतने ही मिश्रित युगल स्पर्धायें जीती हैं। उनको भारत का खेल जगत में सबसे ऊँचा पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार 1996-1997 में दिया गया और साथ ही 2001 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। युगल मैचों के अलावा उन्होंने डेविस कप टेनिस स्पर्धा में भारत के लिये कई यादगार जीतें हासिल की और 1996 अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता। उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे की अपनी साथी खिलाड़ी कारा ब्लेक के साथ मिकलर विंबलडन का मिश्रित खिताब अपने नाम किया है.
महेश भूपति
महेश भूपति विश्व के सर्वश्रेष्ठ युगल सफलतम खिलाड़ियों में शुमार है. उन्होंने कुछ समय पेस के साथ मिलकर टेनिस में भारत का प्रतिनिधत्व किया लेकिन दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन होने के कारण अब यह दोनों खिलाड़ी अगल अलग जोड़ीदारों के साथ खेलते हैं. हालांकि राष्ट्रमंडल खेलों में यह जोड़ी एक बार फिर साथ देखेगी और खिताबी जीत दर्ज करना चाहेगी. भूपति के नाम 11 ग्रैडस्लेम खिताब दर्ज है. वर्ष 2001 में उन्हें पद्म श्री अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.
सानिया मिर्जा
सानिया मिर्जा ने अपने कैरियर की शुरुआत 2003 2004 में की थी. भारत सरकार ने उन्हें उनके शानदार खेल के लिए अजुर्न अवार्ड से सम्मानित किया है. वह भारत की तरफ से सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी है. फिलहाल वह डब्ल्यूटीए रैंकिंग में 111वें स्थान पर है लेकिन वह 27वां पायदान भी हासिल कर चुकी है. सानिया वर्ष 2009 में काफी चर्चा में रही क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ निकाह किया. सानिया राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार प्रदर्शन करके अपनी रैंकिंग और छवि दोनों में सुधार करना चाहेगी.