विश्व में 338वीं वरीयता प्राप्त ब्राजील के टेनिस खिलाड़ी थियागो मोन्टेरो ने रियो ओपन का अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया है. उन्होंने विश्व नंबर-9 जो-विल्फ्राइड सोंगा को हराया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ‘मोन्टेरो ने बुधवार को सोंगा को तीन सेटों में शिकस्त दी. पहला सेट मोन्टेरो ने जीता था, लेकिन सोंगा ने दूसरे सेट में वापसी की. मोन्टेरो ने तीसरा सेट जीत कर सबको सकते में डाल दिया.’
इससे पहले 2012 में ब्राजील के थॉमस बेलुसी ने मोन्टे कार्लो ओपन में डेविड फेरर को हराकर विश्व जगत में हलचल मचा दी थी.
मोन्टेरो अगले दौर में उरुग्वे के पाब्लो क्यूवास से भिड़ेंगे.
इनपुटः IANS