'हुदहुद' नाम के तूफान ने समुद्री तट के एक बड़े हिस्से में रहने वाली आबादी को तो प्रभावित किया ही, साथ-साथ उसने क्रिकेटप्रेमियों के जोश पर भी पानी फेर दिया है. तूफान की वजह से टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच विशाखापट्टनम में तय तीसरा वनडे मैच रद्द कर दिया गया है.
विशाखापट्टनम में तीसरा वनडे मैच मंगलवार को होना था, पर हुदहुद की वजह से मैच की तैयारी पूरी नहीं हो सकी. प्रशासन का पूरा ध्यान लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने पर है, ताकि जान-माल का नुकसान कम से कम हो.
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच कुल 5 वनडे मैच निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 2 मैच खेले जा चुके हैं. पहले मैच में वेस्टइंडीज ने जीत हासिल की, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को कामयाबी मिली. तीसरा मैच रद्द होने के बाद अब चौथा व पांचवां वनडे निर्णायक साबित होगा.