ब्राजील में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2014 के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने खिलाड़ियों को चैंपियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी एनर्जी लगा देने को कहा है.
एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर मेसी ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को वह सारी कोशिश करनी चाहिए जो वर्ल्ड कप जीतने के लिए जरूरी है. मेसी ने कहा, 'यह हमारे जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मैच है.'
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला रविवार को मराकाना स्टेडियम में जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है. अर्जेंटीना 1986 के बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा. वहीं जर्मनी के लिए यह चौथा वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा.
मेसी ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'हम अपने देश के लिए अपने जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मैच खेलने जा रहे हैं. मेरे सपने और मेरी उम्मीदें उस टीम की वजह से पूरी हो रही हैं जिसके हर खिलाड़ी ने पहले मैच से ही अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. हमारे देशवासियों ने भरपूर समर्थन दिया है लेकिन सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. हम जीतना चाहते हैं और इसके लिए तैयार हैं.'