scorecardresearch
 

FIFA वर्ल्ड कपः फाइनल मैच से पहले बोले मेसी, ये मैच मेरी जिंदगी का सबसे अहम मुकाबला

ब्राजील में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2014 के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने खिलाड़ियों को चैंपियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी एनर्जी लगा देने को कहा है.

Advertisement
X
लियोनेल मेसी
लियोनेल मेसी

ब्राजील में जारी फीफा वर्ल्ड कप-2014 के फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने खिलाड़ियों को चैंपियन बनने के सपने को पूरा करने के लिए अपनी पूरी एनर्जी लगा देने को कहा है.

Advertisement

एफसी बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर मेसी ने कहा है कि उनके खिलाड़ियों को वह सारी कोशिश करनी चाहिए जो वर्ल्ड कप जीतने के लिए जरूरी है. मेसी ने कहा, 'यह हमारे जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मैच है.'

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला रविवार को मराकाना स्टेडियम में जर्मनी और अर्जेंटीना के बीच खेला जाना है. अर्जेंटीना 1986 के बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा. वहीं जर्मनी के लिए यह चौथा वर्ल्ड कप जीतने का मौका होगा.

मेसी ने शनिवार को अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'हम अपने देश के लिए अपने जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण मैच खेलने जा रहे हैं. मेरे सपने और मेरी उम्मीदें उस टीम की वजह से पूरी हो रही हैं जिसके हर खिलाड़ी ने पहले मैच से ही अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. हमारे देशवासियों ने भरपूर समर्थन दिया है लेकिन सपना अब भी पूरा नहीं हुआ है. हम जीतना चाहते हैं और इसके लिए तैयार हैं.'

Advertisement
Advertisement