scorecardresearch
 

न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहे थे तिसारा परेरा

श्रीलंकाई क्रिकेटर तिसारा परेरा को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का ऑफर मिला था. इस आक्रामक ऑलराउंडर ने खुद बताया कि उन्हें न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने का न्योता दिया गया था.

Advertisement
X
तिसारा परेरा
तिसारा परेरा

श्रीलंकाई क्रिकेटर तिसारा परेरा को न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की ओर से खेलने का ऑफर मिला था. इस आक्रामक ऑलराउंडर ने खुद बताया कि उन्हें न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने का न्योता दिया गया था.

Advertisement

खबरों की माने तो श्रीलंकाई क्रिकेटिंग अथॉरिटी द्वारा सही बर्ताव नहीं किए जाने से नाराज परेरा अब अपना देश छोड़ दूसरे देश के लिए खेलना चाहते हैं. एशियन मिरर के मुताबिक परेरा ने कहा, 'मैं बहुत तनाव में था. ये बात सही है कि मुझसे न्यूजीलैंड ने संपर्क किया था और मुझे वहां की नागरिकता देने की बात कही साथ ही कहा कि मैं उनकी नेशनल क्रिकेट टीम के लिए खेल सकूंगा. मैं खुद भी ये ऑफर स्वीकार करना चाहता था लेकिन फिर मैंने सोचा कि मुझे अपने देश को प्राथमिकता देनी चाहिए.'

परेरा ने बताया कि श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने उनसे बात की. परेरा के मुताबिक, 'राष्ट्रपति ने मुझसे कहा कि मैं जल्दबाजी में बिना सोचे समझे कोई फैसला न करूं. उन्होंने मुझे धैर्य रखने के लिए कहा. आखिरकार मैं नेशनल टीम में वापसी करने में सफल हुआ.' ऐसी खबरें आई थीं कि परेरा इस बात से नाराज थे कि उन्हें विदेश में क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं मिल रही थी और साथ ही उन्हें टीम में भी जगह नहीं दी जा रही थी.

Advertisement
Advertisement