scorecardresearch
 

थॉमस-उबेर कप: महिला टीम ने जीत के साथ किया आगाज, पुरुष हारे

देश की महिला बैडमिंटन टीम ने सायना नेहवाल के नेतृत्व में रविवार को थॉमस और उबेर कप के अपने पहले मुकाबले में कनाडा को 3-0 से मात दे दी.

Advertisement
X
सायना नेहवाल (फाइल फोटो)
सायना नेहवाल (फाइल फोटो)

देश की महिला बैडमिंटन टीम ने सायना नेहवाल के नेतृत्व में रविवार को थॉमस और उबेर कप के अपने पहले मुकाबले में कनाडा को 3-0 से मात दे दी.

Advertisement

हालांकि भारतीय पुरुष टीम को टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मलेशिया से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा. नेहवाल के अलावा पीवी सिंधु और महिला युगल जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने सिरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में रविवार को हुए अपने पहले मुकाबले में अपने-अपने मैच जीतकर कनाडा पर अजेय बढ़त हासिल कर ली.

सायना ने पहले एकल मुकाबले में जोयसलीन को को 21-4, 21-12 से एकतरफा मुकाबले में हराकर भारत की जीत का आगाज किया. अगले एकल मैच में विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने राशेल होंडेरिख को आसान मुकाबले में 21-16, 21-3 से मात दे दी.

मैच के बाद सायना ने कहा, 'मैं लय में थी और अच्छी तरह शॉट ले रही थी. लेकिन टूर्नामेंट में आगे हमें कठिन टीमों की चुनौती का सामना करना है.'

Advertisement

ज्वाला और पोनप्पा की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के मैच में ब्रूस एलेक्स और फिलिस चान की जोड़ी को 21-11, 21-12 से मात देकर मुकाबला भारतीय टीम के नाम कर दिया.

महिला वर्ग के अगले दौर में पीसी तुलसी और प्राद्न्या गद्रे तथा एन. किसी रेड्डी की जोड़ी खेलेगी. भारतीय महिला टीम सोमवार को हांगकांग के खिलाफ कोर्ट में उतरेगी.

रविवार को ही इससे पहले, मेजबान भारतीय पुरुष टीम को एकमात्र जीत आखिरी एकल मुकाबले में आरएम वी. गुरुसाईदत्त ने दिलाई. उन्होंने डेरेन लीव को 18-21, 21-13, 21-19 से हराया.

पुरुष एकल वर्ग के पहले मैच में 18वीं विश्व वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत को सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त ली चोंग वेई ने 19-21, 12-21 से हराया. पुरुषों के युगल मुकाबले में भी सुमित रेड्डी और मनु अत्री को बून ह्योंग और थिएन हाउ हून के हाथों 14-21, 11-21 से हार का सामना करना पड़ा.

इसके बाद उम्मीद भारतीय पुरुष टीम की कप्तानी कर रहे पारुपल्ली कश्यप पर टिक गई. लेकिन दिन के दूसरे एकल वर्ग के मैच में कश्यप भी वेई फेंग चोंग के हाथों 13-21, 6-12 से हार गए. कश्यप केवल आधे घंटे में यह मैच हारे.

एक और युगल मुकाबले में अक्षय देवालकर और प्रणव चोपड़ा की जोड़ी को वी सेम गो और वी क्योंग तान ने 17-21, 21-14, 14-14 से हराया. भारत का अगला मुकाबला सोमवार को दक्षिण कोरिया से होगा.

Advertisement
Advertisement