इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला के लिये ग्राहम थोर्प को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. वह ग्राहम गूच का स्थान लेंगे जिनका एशेज तक टेस्ट टीम का बल्लेबाजी कोच बने रहना तय है.
ईसीबी सीमित ओवरों और टेस्ट क्रिकेट के लिये अलग-अलग कोच नियुक्त करने रणनीति पर चल रहा है. उसने हाल में एशले जाइल्स को वनडे और टी20 का कोच नियुक्त किया था जब एंडी फ्लावर टेस्ट टीम के मुख्य कोच बने रहेंगे.
बोर्ड के प्रबंध निदेशक ह्यूज मौरिस ने कहा कि न्यूजीलैंड दौरे के बाद थोर्प की नियुक्ति की समीक्षा की जाएगी और बाद में उन्हें पूर्णकालिक कोच भी नियुक्त किया जा सकता है. थोर्प के लिये चुनौती हालांकि आसान नहीं होगी क्योंकि उनकी टीम भारत से वनडे श्रृंखला हार चुकी है. यदि वह पहली परीक्षा में सफल रहते हैं तो आगे उन्हें इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी और अगले साल मार्च में बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप तथा फिर 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे विश्व कप में कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा.