एक बार फिर साबित हो गया कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है. कोई टीम महज 3 रन पर ऑल आउट हो सकती है क्या? ऐसा हुआ, इंग्लैंड के क्लब डिवीजन के मैच में. चेशायर लीग थर्ड डिवीजन के एक मैच में विराल क्रिकेट क्लब की टीम सिर्फ 3 रन ही बना पाई. जिसमें दो रन लेग बाई के थे.
दरअसल, हेसलिंग्टन क्लब के खिलाफ इस मैच में विराल क्रिकेट क्लब को जीतने के लिए 109 रनों की जरूरत थी. 6 ओवर में टीम के 8 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टीम का खाता खुला लेग बाई से. टीम के 10 बल्लेबाज शून्य रन पर आउट हुए. टीम की ओर 11वें नंबर के बल्लेबाज (गेंदबाज) कोनोर हॉबसन नाबाद 1 रन पर पवेलियन लौटे.
चौंकाने वाली बात यह है कि यह वर्ल्ड रिकॉर्ड नहीं है. 1913 में समरसेट क्लब लैंगपोर्ट 0 रन पर ऑलआउट हो गई थी. फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो सबसे न्यूनतम स्कोर 6 रन का रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ द बी टीम ने 1810 में ये रिकॉर्ड बनाया था. वहीं अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच में 26 न्यूनतम स्कोर है जिसे 1955 में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था.
मैच के बाद विराल क्रिकेट क्लब ने अपने आधिकारिक ट्विटर प्रोफाइल से इंग्लैंड के जाने माने क्रिकेटर माइकल वॉन और टीवी कमेंटेटर डेविड लॉयड से कोचिंग की अपील भी की.
@BumbleCricket @FredBoycott @flintoff11 @MichaelVaughan @philtufnell Can anyone spare a few hours coaching... #weneedit #3allout
— Wirral Cricket Club (@Wirral_CC) April 26, 2014
लेकिन उससे पहले विराल क्रिकेट क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल हार की इस खबर को कैसे पोस्ट किया जरा इसे भी देखिएः
1st XI lost by 105 runs today... Sadly the opposition only scored 108! #3allout
— Wirral Cricket Club (@Wirral_CC) April 26, 2014