scorecardresearch
 

Spot Fixing की तहकीकात तेज, 3 और गिरफ्तार

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए किरण डोले, सुनील भाटिया और मनीष गुडेवा तीनों ही दागी क्रिकेटर अजित चंदीला के करीबी बताए जा रहे हैं.

Advertisement
X
आईपीएल फिक्सिंग
आईपीएल फिक्सिंग

आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग मामले में महाराष्ट्र के औरंगाबाद से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए किरण डोले, सुनील भाटिया और मनीष गुडेवा, तीनों ही दागी क्रिकेटर अजित चंदीला के करीबी बताए जा रहे हैं.

Advertisement

मनीष गुडेवा पूर्व रणजी खिलाड़ी हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने ही चंदीला की बुकी से मीटिंग कराई थी. वहीं तमिलनाडु पुलिस ने 3 क्रिकेट बुकी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है. इन तीनों बुकी का नाम प्रशांत, संजय बाफना और किटी उर्फ विजय कुमार है.

वहीं पुलिस बाबू राव यादव नाम के शख्स की भी तलाश कर रही है. बाबू राव रेलवे के लिए क्रिकेट खेलता है. सुनील भाटिया (44) और किरण डोले (42) दोनों ही नागपुर के रहने वाले हैं और दोनों ही क्रिकेटर और बुकी के बीच मीटिंग कराते थे.

मनीष 2004 तक फरीदाबाद में रहता था और चंदीला के साथ प्रैक्टिस करता था. मनीष विदर्भ टीम के लिए 2003 से 2005 के बीच मैच खेल चुका है. वहीं मुंबई क्राइम ब्रांच ने दागी क्रिकेटर एस श्रीसंत के फोन से 1500 कॉन्टेक्ट्स देखें हैं. क्राइम ब्रांच सभी कॉन्टेक्ट्स को खंगालेगी. इसके अलावा श्रीसंत के ई-मेल और चैट को भी खंगाला जा रहा है. लेकिन अभी तक फिक्सिंग से संबंधित कोई तथ्य उनके हाथ नहीं लगा है. श्रीसंत की 2011, 2012 और 2013 की तीन डायरियां भी खंगाली गई हैं.

Advertisement
Advertisement