scorecardresearch
 

पाकिस्तानी टीम के 3 और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव, अब तक 9 संक्रमित

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के तीन और सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे संक्रमित सदस्यों की संख्या 9 हो गई है.

Advertisement
X
Pakistan cricket squad (Twitter)
Pakistan cricket squad (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान की टीम का न्यूजीलैंड दौरा
  • 18 दिसंबर से खेली जाएगी सीरीज
  • अब तक 9 सदस्य कोरोना संक्रिमत हुए

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के तीन और सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिससे संक्रमित सदस्यों की संख्या 9 हो गई है.

Advertisement

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक सूत्र ने बताया कि न्यूजीलैंड स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि तीन और सदस्य संक्रमित हो गए हैं, जबकि एक नतीजे का इंतजार है.

सूत्र ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन्हें पहली बार संक्रमण हुआ है या पहले भी हो चुका है. जो 6 सदस्य पहले पॉजिटिव पाए गए थे, उनमें से दो को दोबारा संक्रमण हुआ है.

देखें: आजतक LIVE TV 

इस बीच पीसीबी ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है कि टीम के कुछ सदस्य यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका पृथकवास जेल की तरह है.

बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने 6 खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद टीम को भेजे ऑडियो संदेश में प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी थी. पाकिस्तान को 18 दिसंबर से न्यूजीलैंड दौरे में 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement