scorecardresearch
 

गगन नारंग सहित तीन भारतीय निशानेबाज विश्व कप फाइनल में

ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग सहित तीन निशानेबाज मंगलवार को यहां जारी विश्व कप (राइफल/पिस्टल) की पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस स्पर्धा के फाइनल पहुंच गए हैं. गगन के अलावा चैन सिंह और संजीव राजपूत ने फाइनल में जगह बनाई है.

Advertisement
X
गगन नारंग
गगन नारंग

ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने वाले गगन नारंग सहित तीन निशानेबाज मंगलवार को यहां जारी विश्व कप (राइफल/पिस्टल) की पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशंस स्पर्धा के फाइनल पहुंच गए हैं. गगन के अलावा चैन सिंह और संजीव राजपूत ने फाइनल में जगह बनाई है.

Advertisement

भारतीय राइफल संघ (एनआरएआई) की विज्ञप्ति के अनुसार तीनों निशानेबाजों में गगन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 1170 अंक अर्जित किए. चैन ने 1167 जबकि राजपूत ने 1157 अंक अर्जित किए. फाइनल बुधवार को होगा. पुरुषों के 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में हालांकि गुरप्रीत सिंह और ओलंपिक रजत पदक विजेता विजय कुमार फाइनल में जगह बनाने में असफल रहे. गुरप्रीत ने 569 और विजय ने 562 अंक अर्जित किए.

भारत ने इस विश्व कप में अभी तक दो कांस्य पदक जीते हैं. पहला पदक जीतू राय ने जबकि दूसरा अपूर्वी चंदेला ने जीता. यह दोनों रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं.

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement