scorecardresearch
 

3 साल की तीरंदाज डॉली ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड

3 साल की बच्ची ने तीरंदाजी में नया नेशनल रिकॉर्ड सेट कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. जिस उम्र में बच्चे मुश्किल से चलना सीख पाते हैं उस उम्र में डॉली शिवानी चेरुकुरी ने अपने घरवालों का नाम रौशन कर दिया.

Advertisement
X
डॉली शिवानी चेरुकुरी
डॉली शिवानी चेरुकुरी

3 साल की बच्ची ने तीरंदाजी में नया नेशनल रिकॉर्ड सेट कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करा लिया है. जिस उम्र में बच्चे मुश्किल से चलना सीख पाते हैं उस उम्र में डॉली शिवानी चेरुकुरी ने अपने घरवालों का नाम रौशन कर दिया.

Advertisement

डॉली का भाई अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज और कोच था. 2010 में उसकी एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. डॉली का जन्म सैरोगेसी के जरिए हुआ था. 2004 में डॉली की बड़ी बहन की भी मौत हो गई थी. मंगलवार को अपने जन्मदिन से नौ दिन पहले डॉली 200 प्वॉइंट बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बन गई हैं. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के विश्वरूप रॉय चौधरी के मुताबिक, 'डॉली ने पाचं और सात मीटर की दूरी से तीरंदाजी में 200 प्वॉइंट बनाए. वो ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय हो गई है. ये ऐसा रिकॉर्ड है जिसे तोड़ पाना मुश्किल है.'

डॉली के परिवार वालों ने बताया कि उसके लिए कार्बन से तीर बनाए गए जिससे वो आसानी से इन्हें उठा सके. डॉली के पिता चेरुकुरी सत्यनारायण ने कहा, 'जब हमें पता चला कि हमारी दुनिया में बच्चा आने वाला है तो हमने तय किया कि उसे तीरंदाज बनाएंगे.' चेरुकुरी तीरंदाजी एकैडमी चलाते हैं.

Advertisement

शिवानी के पिता ने यूट्यूब पर उसका वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिवानी कैसे तीरंदाजी करती है. देखें शिवानी को तीरंदाजी करते हुएः

Advertisement
Advertisement