हॉकी इंडिया (एचआई) महीने के आखिर में रायपुर के अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में होने वाले हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल फाइनल) टूर्नामेंट के लिए टिकटों की बिक्री शुरू करने की घोषणा कर दी. यह टूर्नामेंट 27 नवंबर से छह दिसंबर के बीच खेला जाएगा और रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा.
टिकट स्टेडियम और रायपुर में कुछ और जगहों पर उपलब्ध होंगे. रविवार को एचआई की घोषणा के अनुसार, बिलासपुर में भी टिकटों की बिक्री के लिए एक आउटलेट होगा.
गौरतलब है कि टूर्नामेंट के टिकटों की ऑनलाइन बिक्री 27 अक्टूबर से ही शुरू है, जिसे आधिकारिक वेबसाइट ‘टिकेटजीनी’ से खरीदा जा सकता है.
ग्रुप चरण के मैचों के लिए टिकटों की न्यूनतम कीमत 50 रुपये रखी गई है और किसी एक दिन के लिए खरीदी गई टिकट पर उस दिन होने वाले सभी मैच देखे जा सकते हैं.
रायपुर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के इतिहास में यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होगा और स्टेडियम में 3,000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है.
मेजबान भारत के अलावा टूर्नामेंट में अर्जेंटीना, ब्रिटेन, कनाडा, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और नीदरलैंड्स खेलेंगे. भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखते हुए भारत के पूल चरण के सभी मैच शाम 6.30 बजे से शुरू होंगे.
एआई के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, ‘मौजूदा कैलेंडर वर्ष में हॉकी का यह सर्वोच्च अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी रायपुर के लिए किसी सौभाग्य से कम नहीं है.’
इनपुटः IANS