टाइगर वुड्स ने विवादों और करियर के लिए खतरा बनी चोट से उबरकर शानदार वापसी करते हुए बैक नाइन रैली के साथ 83वां मास्टर्स गोल्फ खिताब जीता जो उनके कैरियर का 15वां खिताब है.
He did it. Tiger Woods wins @TheMasters. – TGRhttps://t.co/mzonVlCMg9 pic.twitter.com/OZTTyKMlEi
— Tiger Woods (@TigerWoods) April 15, 2019
पिछले 11 साल से खिताब को तरस रहे 43 साल के अमेरिकी धुरंधर वुड्स ने 2008 यूएस ओपन के बाद पहला खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने जीत के बाद कहा ,‘जो कुछ हुआ, उसके बाद यह अद्भुत है. मैं चल नहीं पाता था, सो नहीं पाता था और कुछ नहीं कर सकता था. ऐसे में वापसी करके खिताब जीतना अद्भुत है.’
टाइगर वुड्स: 15 मेजर चैम्पियनशिप
- द मास्टर्स (5) -1997, 2001, 2002, 2005, 2019.
- यूएस ओपन (3)- 2000, 2002, 2008.
- ब्रिटिश ओपन (3)- 2000, 2005, 2006.
- पीजीए (4)- 1999, 2000, 2006, 2007.
'This jacket sure is comfortable.'
As @TigerWoods dons his fifth #Masters green jacket, here's a look back at his other four. pic.twitter.com/iCvFc7tz8c
— AFP Sport (@AFP_Sport) April 15, 2019
वुड्स का 2005 के बाद यह पहला और कुल पांचवां मास्टर्स खिताब है. उन्होंने 13 अंडर 275 का स्कोर कर 1. 82 मिलियन यूरो पुरस्कार के तौर पर जीते. अमेरिका के ब्रूक्स कोपका, डस्टिन जॉनसन और सैंडर शाफेले दूसरे स्थान पर रहे.
मेजर खिताब जीतने के मामले में अमेरिका के जैक निकलॉस ही अब वुड्स से आगे हैं. निकलॉस ने कुल 18 मेजर खिताब जीते हैं.