भारत की दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकोर्प ने अमेरिका के दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स के साथ अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में चार साल का अनुबंध किया है. इस करार की राशि का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन वुड्स जैसे खिलाड़ी को देखते हुए यह किसी भारतीय कंपनी के लिये सबसे बड़ी धनराशि हो सकती है.
दिलचस्प बात यह है कि यह घोषणा प्रतिष्ठित पीजीए वर्ल्ड चैलेंज शुरू होने से दो दिन पहले की गयी है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी टाइगर वुड्स फाउंडेशन और हीरो मोटोकार्प लिमिटेड कर रही हैं.
हीरो मोटोकोर्प इंडिया के प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल ने पत्रकारों से कहा, ‘हम हीरो वर्ल्ड चैलेंज से आगे बढ़ गये हैं और हमारे पास अब एक दिसंबर से अगले चार साल के लिये कारपोरेट साझेदार के रूप में टाइगर वुड्स होगा.’
इनपुटः भाषा