scorecardresearch
 

साथी गोल्फर की खूबसूरत पूर्व पत्नी से रोमांस कर रहे हैं टाइगर वुड्स

कभी दुनिया के नंबर-1 गोल्फर रहे टाइगर वुड्स पिछले पांच सालों से गलत कारणों से चर्चा में रहे हैं. एक बार फिर वो चर्चा में हैं. और फिर एक महिला के साथ उनके संबंधों की वजह से. पूर्व नंबर-1 गोल्फर टाइगर वुड्स एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार टाइगर वुड्स के अपने एक प्रतिद्वंद्वी की पूर्व पत्नी के साथ अफेयर की खबरें आ रही हैं

Advertisement
X
टाइगर वुड्स (फाइल फोटो)
टाइगर वुड्स (फाइल फोटो)

कभी दुनिया के नंबर-1 गोल्फर रहे टाइगर वुड्स पिछले पांच सालों से गलत कारणों से चर्चा में रहे हैं. एक बार फिर वो चर्चा में हैं. और फिर एक महिला के साथ उनके संबंधों की वजह से. पूर्व नंबर-1 गोल्फर टाइगर वुड्स एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार टाइगर वुड्स के अपने एक प्रतिद्वंद्वी की पूर्व पत्नी के साथ अफेयर की खबरें आ रही हैं. 39 वर्षीय टाइगर वुड्स 14 बार के मेजर चैंपियन हैं और पिछले महीने ही यूएस ओपन में कट हासिल करने में नाकाम रहने के साथ ही अपने करियर का सबसे खराब प्रदर्शन किया था.

Advertisement

फिलहाल वुड्स पीजीए ग्रीलब्रियर क्लासिक में खेल रहे हैं और उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है. वुड्स कहते हैं, ‘मैंने थोड़ी प्रगति की है. इसका मतलब है कि बहुत अधिक नहीं.’ इसी बीच ये खबरें आई हैं कि वुड्स 2013 के पीजीए चैंपियनशिप के विजेता जसन डफनर की पूर्व पत्नी अमांडा बायस के साथ रोमांस कर रहे हैं.

हाल ही में वुड्स दो साल के के संबंध के बाद अमेरिकी स्की स्टार लिंडसे वॉन से अलग हुए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक वॉन ने वुड्स को 27 वर्षीय बायस के साथ पकड़ लिया था. हालांकि वुड्स के मैनेजर मार्क स्टेनबर्ग ने इस खबर का खंडन किया है.

रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआत में अमांडा के साथ टाइगर फ्लर्ट करते रहे लेकिन इस साल के शुरुआत में यह रिलेशनशिप में बदल गया. एक अन्य सूत्र के मुताबिक अमांडा काफी सुंदर हैं और वो पीजीए टूर के अन्य प्लेयर्स के साथ भी फ्लर्ट करती देखी गई हैं.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक इन दोनों के बीच पिछले कई महीनों से यह डेटिंग चल चल रही है. यहां तक कि जून में यूएस ओपन से ठीक पहले अमांडा वुड्स के साथ सियेटल भी जा चुकी हैं. उधर इसी साल मार्च में अमांडा से तलाक की अर्जी देने वाले डफनर इस खबर से पूरी तरह आहत बताए गए हैं.

गौरतलब है कि 2009 में वुड्स के कई लड़कियों से संबंध के खुलासे के बाद उनकी पत्नी एलिन नोर्डेग्रेन 2010 में ही उनसे अलग हो गई थीं . इन दोनों के दो बच्चे भी हैं. तब वुड्स अपने चरम पर थे लेकिन उसके बाद से वो लगातार नीचे लुढ़कते रहे और फिलहाल वेस्ट वर्जिनिया में चल रहे पीजीए ग्रीलब्रियर क्लासिक में उनकी रैंकिंग 205वीं है

Advertisement
Advertisement