scorecardresearch
 

वापसी पर टाइगर वुड्स की खराब शुरुआत

चोटी के गोल्फर टाइगर वुड्स की वापसी पर शुरुआत बेहद खराब रही और वह हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में पांच ओवर 77 का कार्ड ही बना पाए. जोर्डन स्पीथ ने छह अंडर 66 के कार्ड के साथ पहले दिन बढ़त बनाई.

Advertisement
X
टाइगर वुड्स
टाइगर वुड्स

चोटी के गोल्फर टाइगर वुड्स की वापसी पर शुरुआत बेहद खराब रही और वह हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दौर में पांच ओवर 77 का कार्ड ही बना पाए. जोर्डन स्पीथ ने छह अंडर 66 के कार्ड के साथ पहले दिन बढ़त बनाई.

Advertisement

38 वर्षीय वुड्स चोट के कारण चार महीने तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्होंने पांच बोगी और एक डबल बोगी की. इस अमेरिकी खिलाड़ी के लिये हालांकि राहत की बात यह रही कि उन्हें इस दौरान पीठ के कारण कोई परेशानी नहीं हुई लेकिन वह आखिरी नौ होल में ही अपना कुछ टच दिखा पाये. उन्होंने पार चार वाले 12वें होल में पहली बर्डी बनाई. यहां तक वह इसमें ईगल बनाने के करीब थे लेकिन मामूली अंतर से उससे चूक गये.

वुड्स ने बाद में कहा, ‘आज का दिन अच्छा नहीं था. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी इतना बुरा खेला. पहले नौ होल में मैं कुछ अवसरों पर चूक गया लेकिन यह उन दिनों में से एक था जबकि कुछ भी मेरे अनुकूल नहीं हुआ. दूसरी तरफ स्पीथ ने अच्छा खेल दिखाया. उन्होंने केवल एक बोगी पार तीन वाले 11वें होल में की. इस 21 वर्षीय गोल्फर ने छह बर्डी बनायी. वह अभी एक शाट की बढ़त पर हैं. मौजूदा चैंपियन जाच जानसन, स्टीव स्ट्राइकर, रिकी फाउलर और हेनरिक स्टीनसन सभी ने 67 का कार्ड बनाया औरृ वे सभी संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement
Advertisement