साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद टीम के कोच डंकर फ्लेचर पर दबाव बढ़ता जा रहा है. पूर्व कप्तान और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर को लगता है कि टीम इंडिया की मदद एक युवा कोच ही कर सकता है. अगर टीम को अपने प्रदर्शन को सुधारना है तो डंकर फ्लेचर को निकालना होगा वरना ऐसे ही हारते रहेंगे.
सुनील गावस्कर ने एक अंग्रेजी अखबार में लिखा, 'टीम इंडिया के प्रदर्शन में लगातार गिरावट हो रही है. इसमें सुधार की उम्मीद बेहद कम है. आज भारतीय टीम को एक युवा कोच की जरूरत है जो टीम के साथ लगातार काम करेगा. एक युवा कोच अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने में कामयाब होगा और उन्हें नई दिशा देगा. ऑस्ट्रेलिया को देखो. उन्होंने जैसे डैरन लेहमन को कोच बनाया, चीजें बदल गईं.'
गावस्कर ने क्रिकेट प्रेमियों को सलाह दी है कि वे टीम इंडिया से ज्यादा उम्मीदें ना पालें. क्योंकि भारत 2015 में वर्ल्ड कप खिताब का बचाव कर पाएगा, इसकी उम्मीद बेहद कम है. उन्होंने लिखा, 'कुछ लोग ये दलील देंगे कि वर्ल्ड कप से ठीक एक साल पहले कोच बदलने का फैसला समझदारी भरा नहीं होगा. लेकिन ऐसा नहीं होता है कि टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता रहेगा. वक्त आ चुका है कि डंकन फ्लेचर को निकाला जाए.'
यह पहला मौका नहीं है जब फ्लेचर पर किसी पूर्व क्रिकेटर ने सवाल उठाए हैं. इससे पहले, दिलीप वेंगसरकर ने फ्लेचर के रवैये पर अपनी नाराजगी जताई थी. वे इस बात से नाराज हैं कि फ्लेचर कभी भी घरेलू मैच नहीं देखते. ऐसे में नए टैलेंट की खोज कैसे होगी?