सचिन तेंदुलकर को पर्सन आफ द मूमेंट बताने वाली टाइम पत्रिका ने इस चैम्पियन बल्लेबाज को पर्सन ऑफ द वीक चुना है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे तेंदुलकर को ऑनलाइन वोटिंग में सबसे ज्यादा वोट मिले. उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शि जिनपिंग को पछाड़ा. अमेरिकी पत्रिका ने पाठकों को 10 नवंबर से शुरू हुए सप्ताह के लिये पर्सन ऑफ द वीक चुनने को कहा था.
तेंदुलकर को 54 यानी 88 प्रतिशत वोट मिले. वहीं जिनपिंग को 6.1 प्रतिशत वोट मिले. पत्रिका ने कहा, 'भारत के शीर्ष क्रिकेटर और अपनी पीढ़ी के महानतम क्रिकेटर माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने संन्यास से पहले अपना आखिरी टेस्ट खेला. टाइम पत्रिका ने तेंदुलकर के दस महानतम पलों को समेटे एक विशेष ऑनलाइन फीचर भी डाला है.