scorecardresearch
 

आज 18 स्‍वर्ण पदकों के लिए होगा खेल, बिंद्रा लगाएंगे निशाना

मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों में 18 स्वर्ण पदकों का निर्णय होगा. तैराकी में पांच, साईकलिंग ट्रेक में तीन, जिमनास्टिक में एक, निशानेबाज़ी में चार, भारोत्तोलन में दो और कुश्ती में तीन स्वर्ण पदकों का निर्णय होगा.

Advertisement
X

Advertisement

मंगलवार को राष्ट्रमंडल खेलों में 18 स्वर्ण पदकों का निर्णय होगा. तैराकी में पांच, साईकलिंग ट्रेक में तीन, जिमनास्टिक में एक, निशानेबाज़ी में चार, भारोत्तोलन में दो और कुश्ती में तीन स्वर्ण पदकों का निर्णय होगा.

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज तेजस्विनी सावंत कर्णीसिंह रेंज पर उतरेंगे तो भारत को इनसे पीले तमगे की उम्मीद होगी.

19वें राष्ट्रमंडल खेलों की स्पर्धाओं के दूसरे दिन 18 स्वर्ण पदक दांव पर होंगे जिनमें कुश्ती (तीन), भारोत्तोलन (दो), निशानेबाजी (चार), लयबद्ध जिम्नास्टिक (तीन), साइकिलिंग ट्रैक (तीन) और तैराकी (पांच) स्पर्धायें शामिल हैं.

निशानेबाजी की 25 मीटर पिस्टल महिला पेयर्स स्पर्धा में भारत की सर्नोबत राही और अनिसा सईद भारतीय दावेदारी पेश करेंगी. वहीं दस मीटर एयर राइफल पेयर्स में अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग पर पदक का दारोमदार रहेगा.

Advertisement

महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में तेजस्विनी के साथ लज्जा गोस्वामी भारत की चुनौती रखेंगी. पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ओंकार सिंह और दीपक शर्मा उतरेंगे.

कुश्ती में ग्रीको रोमन वर्ग के तीन स्वर्ण पदक तय होंगे जिनमें भारत के रविंदर सिंह (60 किलो), संजय (74 किलो) ओर अनिल कुमार (96 किलो) पर भारत की उम्मीदों का दारोमदार होगा. भारोत्तोलन में 62 किलो पुरूष वर्ग में भारत के ओंकार शेखर और रूस्तम सारंग उतरेंगे.

निशानेबाजी की दस मीटर एयर राइफल पेयर्स में अभिनव बिंद्रा और गगन नारंग पर पदक का दारोमदार रहेगा. महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में तेजस्विनी के साथ लज्जा गोस्वामी भारत की चुनौती रखेंगी. पुरूषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में ओंकार सिंह और दीपक शर्मा उतरेंगे.

कुश्ती में कल ग्रीको रोमन वर्ग के तीन स्वर्ण पदक तय होंगे जिनमें भारत के रविंदर सिंह (60 किलो), संजय (74 किलो) ओर अनिल कुमार (96 किलो) पर भारत की उम्मीदों का दारोमदार होगा. भारोत्तोलन में 62 किलो पुरूष वर्ग में भारत के ओंकार शेखर और रूस्तम सारंग उतरेंगे.

Advertisement
Advertisement