राष्ट्रमंडल खेलों में शनिवार को कुल 32 स्वर्ण पदक दांव पर लगे होंगे जिनमें एथलेटिक्स और तैराकी में सर्वाधिक नौ सोने के तमगों का फैसला होगा.
भारत की एथलेटिक्स और तैराकी में अधिक संभावनाएं नहीं है लेकिन कुश्ती में उसे अनिल मान (96 किग्रा), योगेश्वर दत्त (60 किग्रा) और नरसिंह यादव (74 किग्रा) से पदक की उम्मीद रहेगी. इसके अलावा निशानेबाजी में दांव पर लगे चार स्वर्ण पदक भी भारतीयों के निशाने पर होंगे. इनमें से महिलाओं की दस मीटर एयर रायफल में सुमा शिरूर से भारतीयों को काफी उम्मीदें हैं.
तीरंदाजी में कम्पाउंड टीम स्पर्धा में पदक जीतकर भारतीय तीरंदाजों से एकल में भी पदक की उम्मीदें बढ़ गयी हैं, जिसमें शनिवार को महिला और पुरुष दोनों वर्ग के स्वर्ण पदक का फैसला होगा. टेनिस में सभी की निगाहें सानिया मिर्जा पर टिकी रहेंगी जो महिला एकल फाइनल में उतरेंगी. भारत को पुरुष युगल का कांस्य पदक मिलना तय है क्योंकि इसका मुकाबला भारतीय जोड़ियों के बीच ही होगा.
टेबल टेनिस में पुरुष टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक का फैसला भी शनिवार को ही होगा. भारोत्तोलन में दो स्वर्ण पदक दांव पर लगे हैं जिनमें से महिलाओं के 75 किग्रा भार वर्ग में मोनिका देवी और सृष्टि सिंह पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.