भारत की सबसे बड़ी पदक उम्मीद माने जा रहे निशानेबाजों का लगातार दूसरे दिन खराब प्रदर्शन जारी रहा. मनु भाकर और यशस्विनी सिंह देसवाल टोक्यो ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. दोनों का यह पहला ओलंपिक है और अपेक्षाओं के दबाव का आखिरी क्षणों में दोनों सामना नहीं कर सकीं.
दुनिया की दूसरे नंबर की निशानेबाज 19 वर्ष की मनु ने शुरुआत अच्छी की और लग रहा था कि वह शीर्ष आठ में जगह बना लेंगी, लेकिन उनकी पिस्टल में कोई तकनीकी खराबी आने का उनके प्रदर्शन पर असर पड़ा. पहली सीरीज में 98 स्कोर करने के बाद उन्होंने 95,94 और 95 स्कोर किया, जिससे शीर्ष 10 से बाहर हो गईं.
राष्ट्रमंडल खेल और युवा ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता मनु ने पांचवीं सीरीज में 98 स्कोर करके वापसी की कोशिश की, लेकिन आखिरी सीरीज में शुरू में दो 10 के बाद 8 और तीन 9 स्कोर से वह पीछे रह गईंं. उनका स्कोर 575 रहा, जबकि फ्रांस की सेलाइन गोबरविले उनसे दो अंक आगे रहकर 8वां और आखिरी क्वालिफिकेशन स्थान हासिल करने में कामयाब रहीं.
वहीं, नंबर एक निशानेबाज यशस्विनी खराब शुरुआत के बाद दूसरी सीरीज में 98 स्कोर के साथ लौटी थीं, जिसमें पांच बार उन्होंने 10 स्कोर किया. उनका कुल स्कोर 94, 98, 94, 97, 96, 95 की सीरीज के बाद 574 रहा.
शीर्ष पर रहीं चीन की जियान रानशिंग ने 587 अंक लेकर ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया. यूनान की अन्ना कोराक्की दूसरे और रूसी ओलंपिक समिति की बी वितालिना तीसरे स्थान पर रहीं.