scorecardresearch
 

... आखिरकार टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों पर लगी रोक

कई खबरों और अफवाहों के बाद अंत में आधिकारिक हो गया कि टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. खेलों का आयोजन चार महीने बाद किया जाएगा.

Advertisement
X
The Tokyo Olympics is scheduled to be held from July 23 to August 8.
The Tokyo Olympics is scheduled to be held from July 23 to August 8.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी
  • विदेशों से आने वाले दर्शकों को अनुमति देने से जोखिम काफी ज्यादा था

कई खबरों और अफवाहों के बाद अंत में आधिकारिक हो गया कि टोक्यो ओलंपिक में विदेशी दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. खेलों का आयोजन चार महीने बाद किया जाएगा. इस फैसले की घोषणा शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति, जापान सरकार, टोक्यो सरकार, अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति और स्थानीय आयोजकों की ऑनलाइन बैठक के बाद की गई.

Advertisement

अधिकारियों ने कहा कि महामारी के दौरान विदेशों से आने वाले दर्शकों को अनुमति देने से जोखिम काफी ज्यादा था. जापान की जनता ने भी विदेशी दर्शकों का विरोध किया था. कई सर्वे भी सामने आए, जिसमें 80 प्रतिशत लोगों ने ओलंपिक आयोजन का विरोध किया और इतने ही प्रतिशत लोगों ने विदेशी दर्शकों के आने का भी विरोध किया था.

जापान में कोविड-19 से करीब 8,800 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन उसने अन्य देशों की तुलना में वायरस को बेहतर तरीके से काबू किया है.

टोक्यो आयोजन समिति ने एक बयान में कहा, ‘टिकट खरीदने वाले विदेशी दर्शकों पर स्पष्टता देने के लिए और उनकी यात्रा योजनाओं को इस चरण पर रोकने के लिए जापान में सभी पक्ष इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि उन्हें ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों के समय पर जापान में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.’

Advertisement

आयोजकों ने कहा कि जापान के बाद 600,000 टिकट विदेशियों को बेचे गए थे. उन्हें रिफंड (राशि लौटाने) का वादा किया गया है, लेकिन इसका निर्धारण जापान के बाहर टिकट बिक्री की जिम्मेदारी देख रहे तथाकथित अधिकृत टिकट विक्रेताओं द्वारा किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement