scorecardresearch
 

Tokyo Olympics: अब वॉलंटियर हुआ कोरोना पॉजिटिव, थम नहीं रहे संक्रमण के मामले

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि खेलों में वॉलंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का पहला मामला आया है, जबकि सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाए गए हैं.

Advertisement
X
A saleswoman holds up a cloth figurine of the Olympic mascot Miraitova. (Getty)
A saleswoman holds up a cloth figurine of the Olympic mascot Miraitova. (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वॉलंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का पहला मामला आया है
  • ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे

टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने मंगलवार को कहा कि खेलों में वॉलंटियर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का पहला मामला आया है, जबकि सात और ठेकेदार भी संक्रमित पाए गए हैं. पांच खिलाड़ी पहले ही पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से तीन खेलगांव में ही रह रहे थे.

Advertisement

ओलंपिक से जुड़े कोरोना संक्रमण के मामले बढकर 67 हो गए हैं. ओलंपिक 23 जुलाई से आठ अगस्त तक चलेंगे. खेलों में वॉलंटियर आयोजन से पहले, उसके दौरान और बाद में सहायता कार्य से सीधे जुड़े हैं.

सात और ठेकेदारों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब संक्रमित ठेकेदारों की संख्या बढकर 36 हो गई है. कोरोना महामारी के बीच खेल दर्शकों के बिना कराए जा रहे हैं. इसमें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन हो रहा है.

Advertisement
Advertisement