टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने गुरुवार को कहा कि ओलंपिक मशाल रिले से जुड़े एक पुलिसकर्मी को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. मशाल रिले के 25 मार्च को शुरू होने के बाद यह इससे जुड़ा पहला पॉजिटिव मामला है.
आयोजकों ने कहा कि 30 साल का पुलिसकर्मी यातायात नियंत्रण से जुड़ा था. इस पुलिसकर्मी में लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद उनका परीक्षण किया गया, जो पॉजिटिव रहा.
अधिकारियों ने कहा कि पुलिसकर्मी ने मास्क पहन रखा था और सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया था. टोक्यो ओलंपिक की 121 दिवसीय टॉर्च रिले 25 मार्च को शुरू हुई थी, जो 23 जुलाई को टोक्यो में उद्घाटन समारोह के साथ समाप्त होगी.
यह टॉर्च रिले जापान के 47 शहरों से गुजरेगी. कोरोना महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए ओलंपिक खेल 23 जुलाई से शुरू होंगे.