scorecardresearch
 

एलिस्टेयर कुक को कप्तान के पद से हटाने में बहुत देर हो गयी हैः एशले जाइल्स

अगर जडेजा कुक का वह कैच नहीं छोड़ते तो आज हमारा नया कप्तान होता. यह कहना है इंग्लैंड के पूर्व कोच एशले जाइल्स का.

Advertisement
X
एलिस्टेयर कुक
एलिस्टेयर कुक

अगर जडेजा कुक का वह कैच नहीं छोड़ते तो आज हमारा नया कप्तान होता. यह कहना है इंग्लैंड के पूर्व कोच एशले जाइल्स का. भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के लचर प्रदर्शन को देखते हुए एलिस्टेयर कुक को वनडे कप्तान पद से हटाने की मांग उठ रही है लेकिन पूर्व कोच एशले जाइल्स का मानना है कि इसमें बहुत देर हो गयी है क्योंकि वर्ल्ड कप केवल पांच महीने दूर है.

Advertisement

जाइल्स ने बीबीसी रेडियो 5 लाइव से कहा, ‘मैं उसे कप्तान बनाये रखने के पक्ष में हूं क्योंकि वर्ल्ड कप करीब है. यह नेतृत्व के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इंग्लैंड हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय सीरीज में भारत से 1-3 से हार गया था तथा नवंबर दिसंबर में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सात एकदिवसीय मैचों से पहले कुक की कप्तानी बहस का मुख्य विषय रहेगा.’

जाइल्स 2012 से इस साल के शुरू तक इंग्लैंड की वनडे टीम के कोच रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि यदि इंग्लैंड एक और सीरीज गंवाता है तो कुक की स्थिति अस्थिर हो सकती है. उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ सात एकदिवसीय मैच काफी महत्वपूर्ण होंगे. वहां जीत दर्ज करना बहुत मुश्किल है इसलिए यदि दबाव बनता रहा और कुक के खिलाफ लगातार आवाज उठती रही तो फिर सीरीज के आखिर में उनकी स्थिति अस्थिर हो सकती है.’

Advertisement

जाइल्स ने कहा कि यदि कुक ने वनडे से पहले भारत के खिलाफ दो अच्छी पारियां नहीं खेली होती तो उन्हें टेस्ट कप्तानी से भी हटाने की मांग की जा रही होती. उन्होंने कहा, ‘यदि रविंद्र जडेजा साउथम्पटन में वह कैच नहीं छोड़ता जबकि कुक 15 रन पर थे तो हो सकता है कि इस समय हमारा नया कप्तान होता. लेकिन अब बदलाव करने में बहुत देरी हो गयी है. कुक को अभी कुछ और समय दिया जाना चाहिए.’

Advertisement
Advertisement