scorecardresearch
 

तुरिनो के डिफेंडर बोवो के घुटने की सर्जरी सफल रही

इटली के क्लब तुरिनो के डिफेंडर सीजर बोवो के बाएं घुटने की सर्जरी सफल रही है. इस सर्जरी के बाद हालांकि बोवो को तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहना होगा.

Advertisement
X
सीजर बोवो
सीजर बोवो

इटली के क्लब तुरिनो के डिफेंडर सीजर बोवो के बाएं घुटने की सर्जरी सफल रही है. इस सर्जरी के बाद हालांकि बोवो को तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहना होगा.

Advertisement

खुद बोवो ने अपनी सर्जरी के सफल होने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह तीन सप्ताह के बाद सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

पार्लेमो के इस पूर्व खिलाड़ी ने तुरिन में इस सत्र में अहम स्थान हासिल किया है. वह 15 मैचो में अब तक दो गोल कर चुके हैं.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement