इटली के क्लब तुरिनो के डिफेंडर सीजर बोवो के बाएं घुटने की सर्जरी सफल रही है. इस सर्जरी के बाद हालांकि बोवो को तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहना होगा.
खुद बोवो ने अपनी सर्जरी के सफल होने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह तीन सप्ताह के बाद सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
पार्लेमो के इस पूर्व खिलाड़ी ने तुरिन में इस सत्र में अहम स्थान हासिल किया है. वह 15 मैचो में अब तक दो गोल कर चुके हैं.
इनपुटः IANS