scorecardresearch
 

भारत की कुल पदकों की संख्‍या 58 हुई

लिएंडर पेस और महेश भूपति की दिग्गज भारतीय जोड़ी ने शनिवार को हमवतन रोहन बोपन्ना और सोमदेव देववर्मन की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल का कांस्य पदक जीता. इस प्रकार अभी तक भारत के कुल पदकों की संख्‍या 58 हो चुकी है.

Advertisement
X

लिएंडर पेस और महेश भूपति की दिग्गज भारतीय जोड़ी ने शनिवार को हमवतन रोहन बोपन्ना और सोमदेव देववर्मन की जोड़ी को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष युगल का कांस्य पदक जीता. इस प्रकार अभी तक भारत के कुल पदकों की संख्‍या 58 हो चुकी है.

Advertisement

वहीं भारत की सानिया मिर्जा को महिला एकल टेनिस के फाइनल में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा. हालांकि उन्‍हें रजत पदक मिलेगा.

राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन शूटिंग में हरप्रीत व विजय कुमार के पेयर्स ने 10 मीटर एयर रायफल में और गगन नारंग ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में गोल्ड दिलाया.

इसके अलावा पुरूषों की 20 किलोमीटर पैदलचाल प्रतियोगिता में भारत के हरमिन्दर सिंह तथा 10 मीटर एयर रायफल में सुमा और कविता की जोड़ी के कांस्य पदक से कुल कांस्य पदकों की संख्या बढ़कर 15 हो गई.

आज भारत की झोली में तीन कांस्य पदक आए. टेबल टेनिस में भारत की पुरुष टीम को भी कांस्य पदक मिला है. वहीं, कुश्ती में भारत को दो और मेडल मिलना तय है. 60 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कुश्ती में योगेश्वर दत्त फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं, 74 किलोग्राम फ्री-स्टाइल कुश्ती में नरसिंह यादव भी फाइनल में पहुंच गए हैं.

Advertisement

भारत के नाम अब तक 21 स्वर्ण पदक हो गए हैं. लेकिन इंग्लैंड ने भी 21 स्‍वर्ण पदक जीत लिया है और उसने फिर भारत को तीसरे स्थान पर भेज दिया है.  पदक तालिका में कनाडा चौथे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया ने अजेय बढ़त बना ली है. उसके 47 स्वर्ण, 24 रजत और 27 कांस्य हैं, भारत के 21 स्वर्ण, 15 रजत और 15 कांस्य पदक वहीं इंग्लैंड के 21 स्वर्ण, 35 रजत और 17 कांस्य हैं, जबकि हैं. वहीं कनाडा के 14 स्वर्ण, पांच रजत और 20 कांस्य पदक हैं.

राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में भारत ने सर्वाधिक 30 स्वर्ण मैनचेस्टर में 2002 में जीते थे जबकि मेलबर्न में उसके नाम 22 स्वर्ण रहे.

Advertisement
Advertisement