ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बहुप्रतीक्षित टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी तैयारी परखने के लिए उतरे हैं. 59 रनों से पिछड़ने का बाद दूसरी पारी में इंडियंस टीम ने तीन दिवसीय मैच के आखिरी दिन 189/9 रनों पर पारी घोषित कर दी. जिससे टीम को 130 रनों की कुल बढ़त मिली. ऋद्धिमान साहा 54 रन बनाकर नाबाद लौटे.
जवाब में ऑस्ट्रेलिया-ए को 15 ओवरों में 131 रनों की जरूरत थी, लेकिन तीसरे और आखिरी दिन का खेल समाप्त होने पर उसने एक विकेट पर 52 रन बनाए. उमेश यादव ने जो बर्न्स (0) को बोल्ड किया. विल पुकोवस्की (23) रिटायर्ड हर्ट हुए, मार्कस हैरिस (25) और कप्तान ट्रेविस हेड (0) नाबाद रहे.
मंगलवार को सिडनी के ड्रमोयेन ओवल में ऑस्ट्रेलिया-ए ने 306/9 रनों पर अपनी पारी घोषित कर दी. कैमरन ग्रीन 125 रन बनाकर नाबाद लौटे. उमेश यादव और मो. सिराज ने 3-3 विकेट, जबकि रविचंद्रन अश्विन को 2 सफलताएं मिलीं. भारत-ए ने अजिंक्य रहाणे के शतक की बदौलत 247/9 स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की थी.
ऑस्ट्रेलिया-ए को 59 रनों की बढ़त हासिल हुई. दूसरी पारी में भारत-ए के 3 विकेट महज 50 रनों पर गिर गए. दोनों सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (19) और शुभमन गिल (29) अपनी छाप नही छोड़ पाए. शॉ और गिल कैमरन ग्रीन के शिकार बने. पहली पारी में दोनों खाता नहीं खोल पाए थे.
Beauty! Seam bowling perfection from Michael Neser to knock over Cheteshwar Pujara #AUSAvIND pic.twitter.com/Jy55DzEySh
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 8, 2020
पहली पारी में अर्धशतकीय पारी (54) खेलने वाले टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा दूसरी पारी में खाता नहीं खोल पाए और माइकल नेसर की गेंद पर बोल्ड हो गए. हनुमा विहारी (28) भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए. नेसर ने उन्हें कैच कराया.
पहली पारी के शतकवीर (नाबाद 117) अजिंक्य रहाणे 28 रन बनाकर मार्क स्टेकेटी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद आर. अश्विन (8) और कुलदीप यादव (0) का विकेट गिरा. उमेश यादव 11 रन बनाकर आउट हुए. मो. सिराज खाता नहीं खोल पाए.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मार्क स्टेकेटी ने सर्वाधिक 5 विकेट निकाले. माइकल नेसर और कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट झटके.