scorecardresearch
 

प्रेग्‍नेंट पूर्व ओलंपिक खिलाड़ी मेस्केरेम लेगेसे की मौत

साल 2004 के ओलंपिक्स में 1500 मीटर की दौड़ में इथियोपिया का प्रतिनिधित्व कर चुकीं आठ महीने की गर्भवती मेस्केरेम लेगेसे की मौत हो गई है. हालांकि डॉक्‍टर उनकी बच्‍ची को बचाने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
Meskerem Legesse
Meskerem Legesse

साल 2004 के ओलंपिक्स में 1500 मीटर की दौड़ में इथियोपिया का प्रतिनिधित्व कर चुकीं आठ महीने की गर्भवती मेस्केरेम लेगेसे की मौत हो गई है. हालांकि डॉक्‍टर उनकी बच्‍ची को बचाने में कामयाब रहे.

Advertisement

लेगेसे अमेरिका के कनेक्‍टीकट राज्‍य के वेस्‍टपोर्ट में रह रही थीं. जानकारी के मुताबिक वह दो साल के अपने बेटे के साथ एक रेस्‍टोरेंट में लंच कर रही थीं कि तभी वो अचानक से बेहोश होकर गिर पड़ी. उन्‍हें जल्‍द ही अस्‍पताल ले जाया गया, जहां डॉक्‍टर उन्‍हें बचा नहीं पाए.

मौत के कारणों का फिल्‍हाल पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि लेगेसे को दिल की बीमारी थी. उनकी दोस्‍त फातिमा सेने के मुताबिक बीमारी की वजह से लेगेसे का करियर जल्‍दी खत्‍म हो गया था.

सेने के मुताबिक, 'लेगेसे प्रेग्‍नेंसी के दौरान अपना बहुत ज्यादा ध्‍यान रखती थीं. वे सोच-समझकर खाना खाती थीं और सिर्फ पानी ही पीती थीं. जब लेगेसे को पता चला कि वे एक बेटी की मां बनने वाली हैं, तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं था.'

Advertisement

गौरतलब है कि 2004 के एथेंस ओलंपिक्‍स में वे 1500 मीटर की रेस से पहले ही हीट राउंड में बाहर हो गईं थीं. इसके बाद वे अमेरीका में बस गईं और फिर कभी इथियोपिया वापस नहीं गईं. अमेरीका में रहते हुए उन्होंने अनेक दौड़ों में भाग लिया.

लेगेसे के दोनों बच्चे अपने पिता के पास हैं, जिनसे वे जल्द ही शादी करने वाली थीं. फिलहाल, उनके शव को वापस इथियोपिया भेजे जाने की तैयारी की जा रही है, जहां उन्हें दफनाया जाएगा.

Advertisement
Advertisement