भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एनआईएस में ट्रायल के बाद ट्रिपल जंप खिलाड़ियों मयूखा जॉनी और रंजीत माहेश्वरी को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति दे दी.
अंतिम ट्रायल में भी पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और एशियाई खेलों के लिए इंचियोन जाने वाली टीम में जगह नहीं बना सकी.
रंजीत ने छह प्रयासों में 16.61 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में यह दूरी तय की. वह अपने तीन प्रयासों में 16 मीटर से अधिक की कूद लगाने में सफल रहे. दूसरी तरफ मयूखा ने तीन प्रयासों में से पहले में 13.56 मीटर की सर्वाधिक दूरी तय की.
भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में केजी अरुण, कुन्हू मोहम्मद, जिबिन सबेस्टियन और राजीव अरोकया शामिल थे. यह चौकड़ी तीन मिनट 7.05 सेकेंड का समय ही निकाल सकी जिससे स्तर से नीचा माना गया. कुन्हू और राजीव हालांकि पुरुष 400 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे.
इस बीच एएफआई गोला फेंक खिलाड़ी ओम प्रकाश करहाना की फिटनेस पर नजर रखे हुए है. पंद्रह सितंबर को हुए फिटनेस ट्रायल के दौरान वार्म अप करते हुए करहाना का टखना मुड़ गया था. गोल फेंक की स्पर्धा दो अक्टूबर से शुरू होगी और महासंघ अगले हफ्ते करहाना की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कोई फैसला करेगा.