scorecardresearch
 

एशियाड में हिस्सा लेंगे ट्रिपल जंप एथलीट, 4x400 मीटर पुरुष टीम बाहर

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एनआईएस में ट्रायल के बाद ट्रिपल जंप खिलाड़ियों मयूखा जॉनी और रंजीत माहेश्वरी को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति दे दी.

Advertisement
X
एशियन गेम्स 2014 के शुभंकर
एशियन गेम्स 2014 के शुभंकर

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने एनआईएस में ट्रायल के बाद ट्रिपल जंप खिलाड़ियों मयूखा जॉनी और रंजीत माहेश्वरी को एशियाई खेलों में हिस्सा लेने की स्वीकृति दे दी.

Advertisement

अंतिम ट्रायल में भी पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई और एशियाई खेलों के लिए इंचियोन जाने वाली टीम में जगह नहीं बना सकी.

रंजीत ने छह प्रयासों में 16.61 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में यह दूरी तय की. वह अपने तीन प्रयासों में 16 मीटर से अधिक की कूद लगाने में सफल रहे. दूसरी तरफ मयूखा ने तीन प्रयासों में से पहले में 13.56 मीटर की सर्वाधिक दूरी तय की.

भारत की पुरुष चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में केजी अरुण, कुन्हू मोहम्मद, जिबिन सबेस्टियन और राजीव अरोकया शामिल थे. यह चौकड़ी तीन मिनट 7.05 सेकेंड का समय ही निकाल सकी जिससे स्तर से नीचा माना गया. कुन्हू और राजीव हालांकि पुरुष 400 मीटर दौड़ के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे.

Advertisement

इस बीच एएफआई गोला फेंक खिलाड़ी ओम प्रकाश करहाना की फिटनेस पर नजर रखे हुए है. पंद्रह सितंबर को हुए फिटनेस ट्रायल के दौरान वार्म अप करते हुए करहाना का टखना मुड़ गया था. गोल फेंक की स्पर्धा दो अक्टूबर से शुरू होगी और महासंघ अगले हफ्ते करहाना की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कोई फैसला करेगा.

Advertisement
Advertisement