इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आज पुष्टि की है कि बल्लेबाज जोनाथन ट्राट तुरंत प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से एक और ब्रेक लेंगे.
ट्राट ने ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे से हटने का फैसला किया था और चार महीने खेल से बाहर बिताए थे. ईसीबी ने इसे तनाव संबंधित बीमारी बताया था और इस बल्लेबाज ने अपनी काउंटी वारविकशर की ओर से बुधवार को ससेक्स के खिलाफ खेलते हुए उसी तरह के लक्षण महसूस किए.
ईसीबी और वारविकशर की ओर से संयुक्त रूप से जारी बयान के अनुसार ट्राट अब और उपचार कराएंगे. ट्राट ने खुद कहा कि ऐसा बेहतर इच्छा के साथ किया गया है और उम्मीद है कि मैं इस महीने वारविकशर के साथ क्रिकेट में वापसी करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं इस बात से निराश हूं कि पहले मैच के बाद मैंने उसी तरह की घबराहट महसूस की जो मुझे ऑस्ट्रेलिया में महसूस हुई थी.
ट्राट ने कहा कि यह टीम के मेरे साथियों या खुद मेरे लिए ठीक नहीं होगा कि जब मैं अपना शत प्रतिशत नहीं दे सकता तो भी मैं खेलना जारी रखूं. शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए आपको 100 प्रतिशत देना चाहिए और हर वक्त पूरी तरह ध्यान लगाना चाहिए. दुखद है कि मैं ऐसा करने में असफल हो रहा हूं.