दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी बन चुकी सायना नेहवाल को लगता है कि प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दौरान 'ट्रंप मैच' का नया नियम टर्निंग पॉइंट साबित होगा. सायना ने कहा कि इसका इस्तेमाल प्रभावशाली तरीके से करना होगा. सायना की टीम में डेनमार्क की क्रिस्टिना पेडरसन, बी साइ प्रणीत, चीन की केइ युन, इंडोनेशिया के हेंड्रा गुनावान और थाईलैंड के बोडिन इसारा हैं . सायना को पूरा भरोसा है कि उनकी टीम मजबूती से लड़ेगी.
सायना ने कहा, 'हम सभी के लिए एक बड़ा पल है क्योंकि प्रीमियर बैडमिंटन लीग दुनिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों के शुरू होने वाला है और हमारे बीच दमदार मुकाबला होगा.'
उन्होंने आगे कहा, 'मुझे सबसे ज्यादा उत्सुकता 'ट्रंप मैच' के नए नियम को लेकर है. मुझे लगता है कि ये किसी भी टीम के लिए टर्निंग पॉइंट होगा. इसलिए हर टीम के लिए इसका प्रभावी ढ़ंग से इस्तेमाल सबसे अहम होगा.'
प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, जिसमें 6 टीमें एक-दूसरे को टक्कर देंगी. इन टीमों में दिल्ली एसर्स, हैदराबाद हंटर्स, बेंगलुरू टॉप गन्स, चेन्नई स्मैशर्स, मुंबई रॉकेट्स और अवध वॉरियर्स शामिल हैं, जो इस खिताब के लिए लड़ेंगी.
लीग के पहले दिन मुंबई में अवध वॉरियर्स और मुंबई रॉकेट्स के बीच टक्कर होगी.