scorecardresearch
 

रोती हुई बॉल गर्ल की इस टेनिस स्टार ने की थी मदद, सामने आए लेटर

पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के दौरान ली गयी यह तस्वीर स्पोर्ट्स वर्ल्ड में छा गयी थी

Advertisement
X
जो विल्फ्रेड सोंगा ने अपनी इस तसवीर को ट्विटर पर साझा किया.
जो विल्फ्रेड सोंगा ने अपनी इस तसवीर को ट्विटर पर साझा किया.

पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस के दौरान ली गयी यह तस्वीर टेनिस वर्ल्ड में छा गयी थी. इस तस्वीर में फ्रांस के टेनिस स्टार जो-विल्फ्रेट सोंगा एक बॉल गर्ल के साथ दिख रहे हैं, जो रो रही है.

Advertisement

 ऐसा क्या हुआ था

दरअसल हुआ यूं था कि दूसरा राउंड खेल रहे सोंगा का ध्यान अचानक उस बॉल गर्ल की ओर गया, जो गेंद लगने से चोटिल होने के बाद दर्द से कराह रही थी. फ्रेंच स्टार से रहा नहीं गया और उन्होंने बीच में ही अपना खेल रोक दिया. वे उसके करीब गए. उन्होंने बॉल गर्ल को अपनी बाहों का सहारा दिया और उसे कोर्ट से बाहर ले गए.

12 महीने बाद बताया

अब 12 महीने बाद सोंगा ने ट्विटर के जरिए खुलासा किया है कि उस बॉल गर्ल का नाम गिलिआना है. गिलिआना ने उन्हें चिट्ठी लिखी है, उसके उसके मार्मिक पत्र को उन्होंने ट्विटर पर शेयर भी किया है. जिसे उनके फैंस लगातर री-ट्वीट और लाइक कर रहे हैं. विश्व के 12में नंबर के खिलाड़ी सोंगा इस ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके हैं, जहां उनका मुकाबला 2014 के चैंपियन स्विस स्टार स्टैन वावरिंका से होगा.

Advertisement

क्या लिखा है उस लेटर में

" मैं बॉल गर्ल के रूप में अपनी ड्यूटी में सक्षम नहीं होने के लिए आपसे माफी माँगती हूँ. मैं शुक्रगुजार हूं, आपने मुझे सहारा दिया और कोर्ट के बाहर ले गए. मैं आपकी सराहना करती है कि आपने तुरंत भांप लिया कि मुझे उस वक्त मदद की सख्त जरूरत थी." पत्र के आखिर में उसने "ऑल द बेस्ट" कहते हुए "Giuliana, AO Ballkid no. 180" लिखा.

Advertisement
Advertisement