युवा भारतीय पुरुष हॉकी टीम पांच मैचों के यूरोप दौरे के पहले मैच में मेजबान बेल्जियम से एक गोल से हार गई. दोनों टीमों के बीच यह बराबरी का मुकाबला था, लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर के अंतिम क्षणों में एकाग्रता भंग होने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा.
दोनों टीमें पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी. भारत ने एकमात्र गोल चौथे और आखिरी क्वार्टर में गंवाया, जब टॉम बून ने 60वें मिनट में गेंद गोल के भीतर डाली. भारत ने दौरे के लिए छह नए खिलाड़ियों को चुना है, जबकि मनप्रीत सिंह को कप्तान बनाया गया है.
विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल खेलने वाले कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. यूरोप दौरे पर भारत बेल्जियम , नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया से खेलेग, दूसरा मैच भी बेल्जियम से खेलना है.