स्विस स्टार रोजर फेडरर मॉन्ट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही 36 साल के फेडरर सीजन के अपने छठे खिताब के करीब हैं. सेमीफाइनल में उन्होंने नीदरलैंड्स के रोबिन हास को 75 मिनट में 6-3, 7-6 (7/5) से हराया.
फेडरर ने 16 मैचों से जारी अपनी जीत का क्रम बरकरार रखा है. अब रविवार को उनका खिताबी मुकाबला 20 साल के जर्मन खिलाड़ी अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा. 19 ग्रैंड स्लैम कर चुके फेडरर ने स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुट पर 6-4, 6-4 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
उधर, शीर्ष वरीय राफेल नडाल को गुरुवार को कनाडा के डेनिस शापोवालोव से हार का मुंह देखना पड़ा था. 18 वर्षीय शापोवालोव ने शुक्रवार को फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 2-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देते हुए बड़ा उलटफेर किया था.
Roger Federer: *exists*
Everyone: pic.twitter.com/nHndl0LVX2
— 19 🏆🍍 (@FatimaAsh) August 12, 2017