दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं सेरेना विलियम्स ने कहा कि गर्भावस्था से उन्हें नई उर्जा मिली है और वह अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगी. वोग पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में 36 वर्षीय सेरेना ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने का लक्ष्य रखा है.
सेरेना अगले महीने मां बन सकती है. उन्होनें कहा, ‘मुझे पता हैं मैं खुद से बहुत ज्यादा उम्मीदें कर रही हूं, लेकिन मैं वहां खेलना चाहती हूं. बच्चें को जन्म देने के बाद मेरे पास तीन महीने का समय होगा. हालांकि यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा.
Advertisement
इस साल गर्भावस्था के दौरान ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने वाली सेरेना अपना खिताब बचाने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी करना चाहेंगी.
सेरेना ने कहा, जाहिर हैं अगर मुझे उनकी बराबरी करने का मौका मिलता है तो मैं पीछे नहीं हटने वाली. सेरेना ने ये भी कहा कि मैदान से हटने के बाद भी वह टेनिस मैचों खास कर बहन वीनस विलियम्स के मैचों को देखती थी.
पिछले ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सेरेना ने अपनी बहन वीनस को हराकर खिताब जीता था. उस समय वह तीन महीने की गर्भावस्था में थी. यह ब्रेक के पहले उनका आखिरी खिताब था. उसके बाद से वह ब्रेक पर हैं.