scorecardresearch
 

सेरेना बोलीं प्रेगनेंसी से उन्हें मिली नई एनर्जी, ऑस्ट्रेलियाई ओपन में वापसी का है प्लान

सेरेना विलियम्स अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगी.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

Advertisement

दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं सेरेना विलियम्स ने कहा कि गर्भावस्था से उन्हें नई उर्जा मिली है और वह अगले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन से वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगी. वोग पत्रिका को दिए गए साक्षात्कार में 36 वर्षीय सेरेना ने कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने का लक्ष्य रखा है.

सेरेना अगले महीने मां बन सकती है. उन्होनें कहा, ‘मुझे पता हैं मैं खुद से बहुत ज्यादा उम्मीदें कर रही हूं, लेकिन मैं वहां खेलना चाहती हूं. बच्चें को जन्म देने के बाद मेरे पास तीन महीने का समय होगा. हालांकि यह काफी चुनौतीपूर्ण होगा.

Just a few days after announcing I was pregnant we did this shoot for @vogues iconic September issue. I was so energetic that day but than I remember being totally exhausted and needed to take a break for an hour. I was still trying to understand this whole pregnancy process. Now days I have no ankles or toes and my fingers resemble sausages but it's moments like this that are captured by @mariotestino that makes everything worthwhile. Dress by my love @donatella_versace

Advertisement

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams) on

इस साल गर्भावस्था के दौरान ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने वाली सेरेना अपना खिताब बचाने के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी करना चाहेंगी.

सेरेना ने कहा, जाहिर हैं अगर मुझे उनकी बराबरी करने का मौका मिलता है तो मैं पीछे नहीं हटने वाली. सेरेना ने ये भी कहा कि मैदान से हटने के बाद भी वह टेनिस मैचों खास कर बहन वीनस विलियम्स के मैचों को देखती थी.

पिछले ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सेरेना ने अपनी बहन वीनस को हराकर खिताब जीता था. उस समय वह तीन महीने की गर्भावस्था में थी. यह ब्रेक के पहले उनका आखिरी खिताब था. उसके बाद से वह ब्रेक पर हैं.

Advertisement
Advertisement